ब्रेकिंग – अरौद में ग्राम विकास समिति अध्यक्ष की कोषाध्यक्ष ने की ऐसी बेदम पिटाई कि हो गई मौत, हत्या का मामला दर्ज, पढ़िए पूरी कहानी
बालोद। बालोद ब्लॉक के ग्राम अरौद में बीती रात करीब 8 बजे ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष किशुन यादव की गांव के ही ग्राम विकास समिति के कोषाध्यक्ष पिनेश यादव ने बेदम पिटाई कर दी। इस घटना के बाद किशुन की मौत हो गई। मामले में जांच उपरांत बालोद पुलिस ने दूसरे दिन धारा 302 हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं रात से ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बेदम पिटाई का असली कारण सामने नहीं आ पाया है। चर्चा है कि दोनों चूंकि ग्राम विकास समिति से जुड़े थे इसलिए कुछ फंड को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। गांव में कहीं पर दोनों के बीच विवाद हुआ। कोषाध्यक्ष पिनेश ने उनको बेदर्दी से मारा। जिससे वह अधमरा सा हो गया था। फिर अपनी जान बचाकर भागा और दुर्गा पंडाल के पास पहुंचा। जहां लोगों को अपने साथ में मारपीट की जानकारी दी। इस दौरान वह बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलवाया लेकिन 108 नहीं पहुंची थी। फिर प्राइवेट गाड़ी से उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने चेक किया तो उनकी मौत हो गई थी।
पुत्र ने लिखवाई रिपोर्ट
पुत्र प्रमोद यादव (इलेक्ट्रीशियन) के अनुसार 26 सितम्बर को नवरात्रि के पर्व पर हमारे गांव के रंगमंच के पास दुर्गा प्रतिमा स्थापित किये थे। जहां पर माता सेवा जसगीत कार्यक्रम चल रहा था । मेरे पिताजी ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष है वह भी कार्यक्रम के दौरान वहीं पर मौजूद थे, मेरे गांव के पिनेश यादव ग्राम विकास समिति के कोषाध्यक्ष है । जो अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के बीच ग्राम समिति के फण्ड की बात को लेकर रात्रि करीबन 8.00 बजे वाद विवाद हुआ । वाद- विवाद कर झगड़ा करते हुये आरोपी पिनेश यादव द्वारा हाथ मुक्का एवं पैर से मारपीट किये। जिससे मेरे पिताजी बेहोश होकर जमीन पर गिर गये । घटना की जानकारी मेरी भांजी ईशा यादव ने मुझे आकर बताया कि नाना रामकिसुन यादव जमीन पर गिरा पड़ा है। तब मैं जाकर देखा तो वहां पर काफी भीड़ एकत्रित हो गया था। ग्रामीणों से मैं घटना के संबंध में पूछताछ किया तो बताये कि पिनेश यादव हाथ- मुक्का व पैर से मारपीट किया है । तब मैं अपने पिताजी को उपचार हेतु जिला अस्पताल बालोद लाया। जिसे डाक्टर द्वारा चेक करने पर मृत घोषित किया गया । मेरे पिताजी की मृत्यु पिनेश यादव के द्वारा मारपीट करने से हुई है । घटना को मेरे गांव के मनसुखा यादव, देव चरण यादव, टोमन साहू, भूपेन्द्र कुमार यादव, अखिलेश, शिव पाडे, गौतम यादव एवं कैलाश रावटे देखे सुने है । तथा गांव के अन्य लोग घटना के संबंध में जानते है ।
बालोद जिले की ये बड़ी खबर भी देखें