ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों ने बहाए पसीने
बालोद। जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद के तत्वाधान में बालोद स्थित इंडोर स्टेडियम में
ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट हुआ।
जिनमें 40 प्रतिभागी भाग लिए तथा, युवा खिलाड़ियों को मजबूत बनाने शानदार ट्रैनिंग का आयोजन किया गया। जिनमें 70 खिलाड़ियों ने भाग लिए और जमकर पसीने बहाएं। साथ ही नेहरू युवा केंद्र संगठन बालोद के युवाओं ने भी जमकर मेहनत किए।
जिनमें लाटाबोड़, कन्नेवाड़ा , खुटेरी, दल्ली राजहरा के खिलाड़ी साथ जुटे।शारीरिक प्रशिक्षण का जिम्मा कोच मोनेश साहू, खोगेश्वरि गेंद्र, हरीश साहू तथा मानसिक दक्षता जांच यामिनी कौमार्य, ओमकार साहू, लक्ष्मी नारायण निषाद, इनके साथ ही साथ बच्चों को हिंदी भाषा से रूबरू कराने उपासना निषाद (राष्ट्रीय युवा) बच्चों को हिंदी विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। हिंदी व्याकरण का टेस्ट भी लिया गया। जिनमें पूरे 70 खिलाड़ियों ने भाग लिए। कार्यक्रम जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद और नेहरू युवा केंद्र संगठन बालोद के सामंजस्य से संपादित हुआ। साथ ही एकेडमी के प्रमुख कोच वासुदेव सम्पूर्ण कार्यक्रम को संपादित कराने में कामयाब रहें।