आवास मित्रो को अब तक नही मिला लंबित मानदेय
बालोद। जिला बालोद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अर्तगत जिला में कार्यरत आवास मित्रो को 31 अगस्त 2019 को पद से पृथक कर दिया गया है। लेकिन आवास मित्रो के लंबित मानदेय को आज पर्यंत 3 वर्ष से अधिक होने जा रहा है भुगतान नही किया गया है। भुगतान के लिए आवास मित्रो के माध्यम से जिला कलेक्टर ,जिला सीईओ, संचालक आवास योजना रायपुर, मुख्य मंत्री कार्यालय रायपुर, प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली तथा लेबर डिर्पाटमेंट दिल्ली को भी पत्र के माध्यम से भुगतान हेतु अवगत कराया गया है। फिर भी आज पर्यंत भुगतान की कार्यवाही नही किया गया है। जिससे जिले के सभी 40 आवास मित्र बहुत ही निराश तथा मानसिक रूप प्रताड़ित हो रहे है। जिला स्तर पर जन समस्या निवारण हेतु मोबाइल सेवा शुरू किया गया। वहां भी शिकायत किया गया था। लेकिन कोई कार्यवाही नही होने की बात आवास मित्रों ने कही है।