27 सितम्बर से संसदीय सचिव कुंवर निषाद करेंगे पांच दिवसीय जनसंपर्क, विभिन्न लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल, देखिए लिस्ट

देवरीबंगला/ अर्जुन्दा। संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद का पांच दिवसीय जनसंपर्क, लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने बताया कि संसदीय सचिव देवरीबंगला ब्लॉक में 27 सितंबर को 11:00 बजे भुरकाभाट, 12:30 बजे शिकारीटोला, 2:00 बजे हङगहन, 4:00 बजे घीना, 5:00 बजे डेगरापार जनसंपर्क करेंगे। 28 सितंबर को 11:00 बजे कसहीकला, 12:30 बजे बोरी, 2:00 बजे पापरा, 4:00 बजे बुंदेली, 5:30 बजे फरदडीह, 29 सितंबर को 11:00 बजे कटिया, 12:30 बजे भालूकोन्ह, 2:00 बजे बीजाभाट, 3:30 बजे छोटे पिनकापार, 5:00 बजे केवट नवागांव, 6:00 बजे सुरेगांव में लोकार्पण, भूमिपूजन तथा जनसंपर्क करेंगे। 30 सितंबर को संसदीय सचिव व विधायक 11:00 बजे मनकी क, 12:00 बजे तेलीटोला, 1:00 बजे भेड़ी सु के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 1 अक्टूबर को 1:00 बजे नर्मदाधाम सुरसुली, 3:00 बजे कुआगाव, 4:00 बजे गणेश खपरी में लोकार्पण तथा भूमिपूजन कर जनसंपर्क करेंगे। संसदीय सचिव व विधायक के दौरे में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

You cannot copy content of this page