निपानी बैंक में किसानों के खातों में गड़बड़ी करने वाला प्रबंधक तामेश्वर मंडावी गिरफ्तार, इधर पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने की पूरा पैसा लौटाने की मांग
बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम निपानी स्थित सहकारी बैंक में किसानों के खातों में हुई लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में बालोद पुलिस ने यहां के प्रबंधक तामेश्वर मंडावी को भी गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ गबन और धोखाधड़ी के मामले बालोद थाने में दर्ज थे। इसके पूर्व करीब 4 माह पहले यहां के कैशियर अजय कुमार भेड़िया निवासी बालोद को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है जोकि थाने में मामला दर्ज होने के बाद से फरार था। ज्ञात हो कि लगभग 5 साल से कैशियर के साथ मिलकर प्रबंधक और लिपिक तीनों इस आर्थिक गड़बड़ी को अंजाम दे रहे थे। जिसकी जांच भी चल रही है। 5 सदस्य टीम भी ऐसे गबन की जांच के लिए बनाई गई है। कई किसानों का पैसा मिल भी चुका है तो कई किसानों का बाकी है। इस मामले को लेकर मंगलवार को ही गुंडरदेही के पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने बैंक प्रबंधन से मुलाकात की। साथ ही किसानों व प्रतिनिधियों से भी चर्चा की। किसानों ने बताया कि उनका पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा है। कटौती कर के खाते में ट्रांसफर की जा रही है। इस पर पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने आपत्ति जताई कि किसानों का जितना पैसा गायब हुआ है उन्हें पूरा दिया जाए। इसमें कटौती न की जाए। जो आश्वासन अफसरों ने पूर्व में आंदोलन के दौरान दिया था उसे अमल किया जाए। वरना किसानों के साथ मिलकर आगे भी आंदोलन करने की बात पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने कही है। वीरेन्द्र साहू ने बताया कुल आवेदन 537 था,290 आवेदन का राशि भुगतान हो गया है जिसमें बहुत लोगो का पूर्ण रूप से राशि नही मिल पाया है .
बालोद जिले की ये प्रमुख खबर पढ़ें एक साथ,क्लिक करें हैडिंग्स पर