आकस्मिक निधि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी नियमित वेतनमान, छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ ने जताया कलेक्टर का आभार

बालोद :- आदिवासी विभाग में सीधी भर्ती सन 2014 से नियुक्त आकस्मिक निधि भृत्य पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की छात्रावास/ आश्रमो में विज्ञापन जारी कर नियुक्ति दी गई थी. इसमें कर्मचारियों को 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद नियमित वेतनमान दिया जाना था लेकिन 8 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा था। जिसके लिए संघ द्वारा विगत 5 वर्षों से कार्यवाही की जा रही थी ज्ञात हो इस संबंध में संघ के महामंत्री एसपी सिंह एवं जिला अध्यक्ष धननू लाल सिन्हा के द्वारा विभागीय अधिकारी से लेकर राजधानी रायपुर तक पत्राचार कर अथक प्रयास किया गया इस संबंध में संगठन के द्वारा दिनांक 9 जून 2022 को एकदिवसीय धरना आंदोलन किया गया जिसमें एसडीएम बालोद एवं कलेक्टर बालोद के द्वारा प्रकरण का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया इस संबंध में जिले के नवनियुक्त कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के समक्ष संघ पदाधिकारी के द्वारा इस प्रकरण को संज्ञान में लाया गया. बालोद कलेक्टर के द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए 1 सप्ताह के भीतर आकस्मिक निधि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमित वेतनमान दिए जाने हेतु आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में संगठन के प्रांतीय महामंत्री एसपी सिंह एवं जिला अध्यक्ष धननू लाल सिन्हा के साथ समस्त कर्मचारियों के द्वारा कलेक्टर से भेंट कर पुष्पगुच्छ भेंट किया जाकर आभार व्यक्त किया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के साथ संबंधित कर्मचारी सोम कांत प्रजापति, संदीप कुमार साहू, छन्नूलाल, हेमलता कोर्राम,उषा साहू, भारती साहू ,गौरव वर्मा एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page