उज्जैन से आए पंडितों ने की फरदडीड में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा, विधायक भी बने सहभागी

देवरीबंगला| ग्राम फरदडीह में हलबा समाज द्वारा निर्मित शिव मंदिर का लोकार्पण हुआ. जहां शिव मंदिर में उज्जैन से आए पंडितों के द्वारा शिवलिंग, गणेश भगवान व बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संसदीय सचिव व विधायक कुंवर निषाद ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक ही लक्ष्य है- अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं हो जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों, युवाओं एवं महिलाओं के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। भाजपा सरकार ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में गांव गरीब किसान के साथ छल किया है। भाजपा सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि महंगाई है। प्रदेश में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी शहरों एवं गांवों में विकास के काम दिखने लगे हैं। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने की। विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार थे। शिव मंदिर लोकार्पण एवं शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सरपंच पार्वती नायक, नोहरलाल आर्य, जनपद सदस्य फिरंताराम उईके, टेमन देशमुख, खगेश ठाकुर, गिरीश चंद्राकर, रामजी खरे, नारायण ठाकुर, हुमन ठाकुर, मुकुंद रावटे, गज्जू ठाकुर, भूपेश नायक, इंदरमन देशमुख, भिखारीराम मलिया, भारत नायक उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page