आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा प्राचीन वैदिक शैली में होगी रुद्र पूजा

बालोद। विश्व विख्यात मानवतावादी एवम आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के वैदिक धर्म संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा पर्यावरण की शुद्धि , नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा और सकारात्मकता के उद्भव के उद्देश्य से श्रावण मास रूद्र पूजा का आयोजन छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में होने जा रहा है। पूर्ण विधि विधान से इस अलौकिक रूद्र पूजा के लिए संस्था के अंतरराष्ट्रीय केंद्र बैंगलोर से आए स्वामी व वैदिक मंत्रोच्चारण के लिए दो वैदिक पंडितों के द्वारा प्राचीन वैदिक शैली में पूजा की जाएगी। इसी क्रम में शिव जी के भजनों के साथ पूजा का आयोजन बालोद जिले के विभिन्न गांवों में होने जा रहा है। जिसमें 13 जुलाई को शाम 5 बजे जेवरतला , 15 जुलाई सुबह 10 बजे श्री श्री ज्ञान मन्दिर सांकरा ज ,15 जुलाई दोपहर अर्जुदा ,15 जुलाई शाम सिब्दी ,16 जुलाई सुबह घुमका , 16 जुलाई शाम पापरा , 23 जुलाई शाम गुण्डरदेही में सामूहिक रूप से आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। यह जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग से वैभव चंद्राकर ने दी।

You cannot copy content of this page