लंबित डीए व गृह भाड़ा भत्ता सभी कर्मचारियों की मांग, सभी संघ मिलकर करें अनिश्चितकालीन हड़ताल- टीचर्स एसोसिएशन

टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय वर्चुअल बैठक में डीए व गृह भाड़ा भत्ता सहित मुख्य मांग पर हुई चर्चा

बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं जिला सचिव नरेंद्र साहू ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसोसिएशन के प्रांतीय वर्चुअल बैठक में डीए व गृह भाड़ा भत्ता के लिए अनिश्चित कालीन आंदोलन पर चर्चा की गई! जिसमे यह विचार सामने आया कि डीए व गृह भाड़ा भत्ता सभी कर्मचारियों की मांग है इसलिए अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन व मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा द्वारा 25 जुलाई से एक साथ अनिश्चित कालीन आंदोलन करने से ही पूरा मंहगाई भत्ता मिलेगा। बैठक में चिंता व्यक्त किया गया कि आखिर कब तक डीए व गृह भाड़ा भत्ता के लिए टुकड़े टुकड़े में आंदोलन करेंगे। मंहगाई भत्ता में शासन ने सभी को उलझा दिया है,आखिर मूल मांगो पर कब आंदोलन करेंगे। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से कहा कि अब महंगाई भत्ता के लिए आर पार ही एक मात्र विकल्प है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन हेतु अवधि की गणना, 20 वर्ष की सेवा पर (पूर्ण) 50% वेतन पेंशन का निर्धारण, प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर क्रमोन्नति वेतनमान, समस्त रिक्त पद पर पदोन्नति, 1 जुलाई 2019 के संविलियन को 3 वर्ष पूर्ण होने के आधार पर पदोन्नति, प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का स्वागत किन्तु हिंदी माध्यम स्कूल बन्द करने का विरोध किया जाएगा।एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि वर्तमान विधानसभा सत्र के दौरान ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज करना सही रणनीति होगा!कर्मचारियो पर भी महंगाई का भारी बोझ पड़ रहा है और 2.5 वर्षो से छत्तीसगढ़ के शिक्षको, कर्मचारियो व अधिकारियों को प्रतिमाह 4 से 14 हजार रुपये, लंबित महंगाई भत्ता के कारण कम वेतन मिल रहा है! अब टोकन स्ट्राइक का समय नही है बल्कि अनिश्चितकालीन हड़ताल कर पूर्ण मंहगाई भत्ता प्राप्त करने का उपयुक्त समय है। एसोसिएशन के संभाग प्रभारी दुर्ग विनोद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी द्वारा लंबित महंगाई भत्ता एरियर सहित व 7 वे वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता पर निर्णय लिए जाने की उम्मीद थी किन्तु अब तक निर्णय नही लिए जाने से समस्त शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारियों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल आवश्यक हो गया है। प्रांतीय वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन वर्चुअल प्रांतीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, प्रांतीय पदाधिकारी संजय उपाध्याय, पूर्णानंद मिश्रा, गुरुदेव राठौर, सपना दुबे, प्रदीप साहू, विकास तिवारी, ऋषिकेष उपाध्याय, चंद्रकांत ठाकुर, गंगेश्वर सिंह उईके, विनोद सिन्हा, केशव राम साहू, जयंत यादव, पूरन लाल साहू, राजेश यादव, उमेन्द्र गोटी, जितेंद्र मिश्रा, प्यारे लाल साहू, सूर्यकांत सिन्हा, भरत सिंह अनिल रावत अशोक कुर्रे, वेद राम पटेल,जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी महासमुंद, गोपी राम वर्मा राजनांदगांव, संतोष सिंह बिलासपुर, रमेश चंद्रवंशी कवर्धा, राजेश गुप्ता जगदलपुर, ऋषिदेव सिंह कोंडागांव, डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर धमतरी, नेतराम साहू रायगढ़, मुकेश कोरी गौरेला पेंड्रा मरवाही, उदय प्रताप सिंह बैकुण्ठपुर, अनिल श्रीवास्तव जशपुर, आशीष राम सुकमा, परमेश्वर निर्मलकर गरियाबंद, भूपेश सिंह सूरजपुर, डोलामणि मालाकार सारँगढ़, देवेश वर्मा बलौदाबाजार, अतुल शर्मा, स्वाति त्रिपाठी, गायत्री ठाकुर, शामिल थे।

You cannot copy content of this page