विकलांगों के बस पास को नहीं करते मान्य, वसूल रहे पूरा किराया, कलेक्टर से शिकायत

बालोद। जिला विकलांग मंच द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दिव्यांगों ने अपनी समस्या रखी। खासतौर से विकलांगों को जारी बस पास को निजी बस संचालकों व कंडक्टर द्वारा मान्य नहीं किए जाने की शिकायत दिव्यांगों ने की है। दिव्यांगों का कहना है कि हमें दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ बस पास भी जारी हुआ है। लेकिन जब किसी बस में सफर कर रहे होते हैं तो बस चालकों व कंडक्टर द्वारा उसे मान्य नहीं किया जाता और हमसे पूरा किराया वसूला जाता है। अगर हम इसका विरोध करते हैं तो हमें बस से उतार दिया जाता है। दिव्यांगों के हित में बनाई गई योजनाओं का गंभीरता से पालन नहीं किया जाता है। बस पास को मान्य करने के लिए दिव्यांगों ने एकजुट होकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण हो और सरकार की योजनाओं को उन्हें वाजिब लाभ मिल सके। ज्ञापन सौंपने के पूर्व बालोद के गंगा सागर तालाब परिसर में दिव्यांगों की बैठक भी हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष हरिराम कोरार्म, उपाध्यक्ष दल्लूराम, कपिल, राकेश मेघनाथ किशोर जैन डिलेश्वरी रैनी डिगम्बर एवं सदस्यगण प्रदेश प्रभारी शिव कुमार साहू मौजूद रहे सभी ने एक स्वर में कहा छ-ग-विकलांग को बस पास सुविधा दिया गया है लेकिन बस संचालकों द्वारा दिव्यांग जनों को बस पास मान्य नहीं करते और रास्ते में उतार देते है।

You cannot copy content of this page