जब मंत्री अनिला भेड़िया ने ले ली स्कूल में जाकर बच्चों की क्लास ,,,,
बालोद| मंत्री अनिला भेड़िया कुछ देर के लिए अपने विधान सभा क्षेत्र के ग्राम कापसी स्कूल में शिक्षक बनती नजर आई. एक कक्षा में उन्होंने बच्चों को पढ़ाया, उनके गणित का आकलन भी किया. दरअसल में जन चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत अपने क्षेत्र के दौरे पर मंत्री अनिला भेंडिया डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम कापसी पहुंची। उन्होंने समस्याओं को तन्मयता से सुना और निराकरण किया। लोगो के आवेदन को वन टू वन सुना और तुरंत उसका निराकरण सबंधित अधिकारियों के द्वारा करवाया । राजीव मितान क्लब के सदस्यों से भी परिचय लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत कापसी सरपंच लेखराम प्रीतम ने गांव की बहुप्रशिक्षित मांग शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल भवन व मंगल भवन की मांग की। जिसे मंत्री अनिला भेड़िया ने मंच से इसकी स्वीकृति दी और घोषणा की । इसके पश्चात उन्होंने ग्राम कापसी के स्कूल में बच्चों की गुणवत्ता परीक्षण करने पहुंची. कक्षा तीसरी के बच्चों से उन्होंने पहाड़े और सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे। उन्होंने बच्चो को अनुशासन में रहने व माता पिता गुरुजनों की बातों का पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने शिक्षकों द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को जानकारी ली। इस अवसर पर कांग्रेस की मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल प्रजापति जनपद सदस्य माधव गिरी गोस्वामी जतिन भेड़िया, प्रकाश शर्मा नेतराम भांडेकर सहित विभाग प्रमुख एवं ग्रामीण उपस्थित थे।