ब्रेकिंग न्यूज़- बालोद में बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रात भर बारिश, कई मार्ग बंद, घरों में भी घुसा पानी, देखिए विभिन्न इलाकों की तस्वीरें और वर्षा के आंकड़े

बालोद। बालोद में सावन लगने से 1 दिन पहले आषाढ़ की पूर्णिमा को बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। विगत हफ्ते रुक-रुक कर और खंड वर्षा की स्थिति बनी थी लेकिन मंगलवार की रात और बुधवार को सुबह से जारी बारिश ने सब को सराबोर कर के रख दिया है। सावन से पहले ही लगी झड़ी ने कई रास्तों को बाधित कर दिया है। पुल पुलिया, नदी नाले, तालाब, खेत सब उफान पर हैं। बालोद जिले में औसत 112.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश डौंडीलोहारा क्षेत्र में 132.7 मिलीमीटर दर्ज की गई है. तो दूसरे स्थान पर बालोद में 128.2 और अर्जुंदा में 127.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. कई घर में पानी भर गया है. तो पुल के ऊपर पानी आने से रास्ता ही बंद हो गया है। पानी निकासी में लोगों को परेशानी हो रही है। गुरुर से बासीन जाने के लिए धनेली भोथली मार्ग सब स्टेशन रूट बारिश के कारण बंद हो गया है।

इसी तरह लाटाबोड़ क्षेत्र में बोरी बेलौदी मार्ग बंद है। घूमका जुझारा नाला भी उफान पर है। मोंगरी में अंडर ब्रिज होकर हाई स्कूल जाने का मार्ग बंद है। पिरिद में भी भेंगारी पापरा मार्ग में बड़े पुल के पास पानी भरने से रास्ता बंद हो गया है। राणा खुज्जी में खरखरा नहर नाली फूटने से धार बदल गई है और लगभग 15 से 20 एकड़ क्षेत्र में पानी बह रहा है। जिससे किसानों की फसल को नुकसान होने का खतरा है। घुमका में कोसमा परिवार में घर में पानी घुस गया था। ऐसे कई घरों में पानी घुसने की खबर है।

तितुरगहन में 100 एकड़ फसल डूबी

गुरूर से सनौद के बीच ग्राम तितुरगहन में सडक किनारे एक की दिन बारिश में धान की फसल बर्बाद होती नजर आ रही। 100 एकड फसल डूब गई है।किसान जागेशवर कुमार, रामभाऊ साहू,दिलिप, डोमन लाल , श्रवण कुमार, ओमप्रकाश, दिनेश दावना, बसंत साहू,मनबोधी राम,जोहन फुलसिंह साहू, झुमुक लाल ने कहा नुकसान हुआ तो शासन प्रशासन मुआवजा दे।

आपके आसपास भी इस तरह की परेशानी या पानी भरने से समस्या हो रही हो तो उसकी तस्वीरें जरूर हमें वाट्सएप नम्बर 9755235270 पर भेजें।

जिले की ये बड़ी खबर भी देखें

You cannot copy content of this page