गृहग्राम बासीन को पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी 2 करोड़ के पुल की सौगात, किया लोकार्पण
मंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने किया बासीन में उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण और नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ
नवनिर्मित पुल को बताया अंचल के लिए जीवनरेखा
बालोद/ गुरुर। प्रदेश के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू और उच्च शिक्षा व जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने बुधवार को गुरुर विकासखण्ड के ग्राम बासीन में 02 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण तथा नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया। लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने ग्राम बासीन से होकर गुजरने वाली इस चोरहा नाला में इस बहु प्रतीक्षित पुल के लोकार्पित होने पर अंचलवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आज लोकार्पित इस पुल को ग्राम बासीन सहित आसपास के अंचल के लिए जीवनरेखा बताया। इस अवसर पर बालोद जिले के प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, विधायक संजारी बालोद संगीता सिन्हा एवं अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री साहू ने कहा कि तेज बारिश होने से इस मार्ग से आवागमन बंद हो जाता था। जिसके कारण अंचलवासियों को बारिश के दिनों में विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता था। आज इस पुल के निर्माण हो जाने से अंचल के लोगों को बड़ी समस्या से मुक्ति मिली है।