बालोद जिले के नए एएसपी होंगे हरीश राठौर, प्रज्ञा मेश्राम का भिलाई हुआ तबादला

बालोद। जिले के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अब हरीश राठौर होंगे। वर्तमान में सूरजपुर में भी एएसपी हैं। जिनका स्थानांतरण बालोद जिला हुआ है। तो वही बालोद जिले में पदस्थ रही प्रज्ञा मेश्राम का उप सेनानी 7 वाहिनी भिलाई स्थानांतरण हो गया है। बता दें कि 6 माह पहले ही प्रज्ञा मेश्राम बालोद जिले में पदस्थ हुई थी। लेकिन काफी कम समय में उनका स्थानांतरण यहां से हुआ है। सूरजपुर में हरीश राठौर द्वारा साइबर जागरूकता को लेकर विशेष काम किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि बालोद जिले में भी उनकी सामुदायिक पुलिसिंग व साइबर जागरूकता को लेकर बेहतर काम देखने को मिलेगा।

देखिए तबादले की पूरी लिस्ट

जिले की ये खबर भी देखें

You cannot copy content of this page