Sat. Sep 21st, 2024

तुएगोंदी बलवा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक तीन पहुंच चुके सलाखों के पीछे, पढ़िए अब किसकी बारी आई,,,,

बालोद। थाना मंगचुआ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तुयेगोंदी में हुए झड़प में दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इसी क्रम में घटना स्थल से दो मोटरसायकल जप्त हुई थी। जिसका आरटीओ से विवरण निकलवाने पर राजहरा निवासी राजकुमार गुप्ता का होने की जानकारी मिली। राजकुमार गुप्ता को थाना तलब कर पूछताछ किया गया , जिसके द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसायकल उन्ही का है। लेकिन उसे उनका भाई सूरज गुप्ता चलाता है। जिस पर राजकुमार के भाई सूरज गुप्ता को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। सूरज के द्वारा राजहरा के अन्य लोगो के साथ ग्राम तुएगोंदी जाकर घटना को अंजाम देना स्वीकर किया । जिस पर आरोपी सूरज गुप्ता निवासी वार्ड न. 22 को गिरफ्तार कर 11 मई को विशेष न्यायालय बालोद के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया। पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई । थाना प्रभारी राजहरा अरुण नेताम, मंगचुआ दिलीप नाग का सराहनीय योगदान रहा।

संबंधित खबर

बालोद जिले की ये बड़ी खबर भी पढ़ें

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page