बालोद। विगत कुछ दिनों पूर्व ग्राम तुएगोंदी, थाना मंगचुवा क्षेत्र में ग्रामवासियों का सामाजिक एवं भोजन कार्यक्रम चल रहा था, उस दौरान बाहर से आये युवाओं के द्वारा वाद-विवाद कर ग्रामवासियों पर पत्थराव एवं लाठी-डंडे से मारपीट किया गया था, जिस पर थाना मंगचुवा में दर्ज नामजद एवं अन्य लोगों के विरूद्ध धारा-120 बी, 147, 148, 149, 294, 323, 506 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3 (2) (v) एससी/एसटी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर जांच किया जा रहा था। जिसके विवेचना दौरान 2 मई 2022 को एक आरोपी विकनेश तेलगु को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। मामले में आगे बढ़ते हुये प्रकरण के दूसरे आरोपी तिलेश्वर कुमार साहू, निवासी ग्राम भर्रीटोला, थाना डौण्डी को 07 मई को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय बालोद के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। प्रकरण के शेष आरोपियों की पतासाजी पुलिस सरगर्मी से कर रही है। पुलिस को आरोपियों के संबंध कुछ सुराग प्राप्त हुए हैं। पुलिस दावा कर रही है कि सभी आरोपी यथाशीघ्र हिरासत में होगें।
इधर महंत बालक दास बोले- करूंगा आमरण अनशन
इस बलि से नाराज पाटेश्वर धाम के नवनियुक्त महंत राम बालक दास ने बलि देने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज होकर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। हालांकि उनके इस मांग पर प्रशासन द्वारा अनशन की अनुमति नहीं दी जा रही है। संत बालक दास ने कहा छत्तीसगढ़ के पवित्र तीर्थ श्री जामडी पाटेश्वर धाम में 1 मई को मूक पशुओ की हत्या की गई,जीवो के मांस खून देव मूर्तिओं पर डालकर स्थान को अपवित्र किया गया। बार-बार आवेदन देने के बाद भी शासन प्रसासन दोषी लोगों को न तो सजा दे रही है न ही एफआईआर लिख रही है। इसलिए अब निम्नलिखित 3 मांगों के लेकर वे जिला मुख्यालय बालोद में आमरण अनशन में बैठेंगे। जिन्हें साथ देना हो तो सामने आने की अपील उन्होंने की है। उनकी मांग है कि श्री जामडीपाटेश्वर धाम में देव स्थान पर पशु हत्या करने वालों की गिरफ्तारी हों उन्हें सजा मिले। श्री जामडी पाटेश्वर धाम को तत्काल स्थाई पुलिस सुरक्षा प्रदान हो। इस घटना में दो पक्ष में झड़प हुई थी। उसमें दोषी व्यक्तियों को सजा हो, जिन निर्दोष लोगों पर पक्षपात पूरक कार्रवाक की जा रही है उसे बंद किया जाए।
इधर 8 को निकलेगी राजिम तक अस्थि कलश विसर्जन यात्रा
तपस्वी ब्रम्हलीन श्री राम जानकी दास महा त्यागी जी (राजयोगी बाबा )का साकेत गमन विगत 9 अप्रैल 2022 चैत्र शुक्ल दुर्गा अष्टमी के दिन हुआ था। जिनका अस्थि कलश विसर्जन यात्रा कार्यक्रम 8 मई रविवार पाटेश्वर धाम से डौंडीलोहारा होते हुए नवापारा राजिम त्रिवेणी संगम प्रस्थान करेगी। जिसमे हजारों की संख्या में भक्तगण पूरे प्रदेश से सम्मलित हो रहे हैं। अस्थि कलश के अंतिम दर्शनार्थ हेतु व श्रद्धांजलि देने हेतु अधिक से अधिक संख्या में जयस्तम्भ चौक बालोद के पास एकत्रित होने की अपील की गई है।
संबंधित खबर जरूर देखें
बालोद जिले की यह खबरें भी हेडिंग क्लिक कर पढ़ें एक साथ