Sat. Sep 21st, 2024

कैरियर एकेडमी पाररास एवं पूर्व सैनिक संघ बालोद की निःशुल्क पहल, देंगे शारीरिक दक्षता ट्रेनिंग

बालोद। सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उन्हें शारीरिक दक्षता की ट्रेनिंग निशुल्क मिलेगी। यह पहल पूर्व सैनिक संघ और बालोद के पाररास में संचालित कैरियर एकेडमी संस्था द्वारा निशुल्क दी जाएगी। विगत 21 वर्षो से संचालित बालोद जिले का 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले संस्थान जहां से प्रति वर्ष कई युवा अलग अलग विभाग में सरकारी नौकरी कर रहे है ,जिनके डायरेक्टर गोपेन्द्र कौशिक , एवम बालोद जिले के पूर्व सैनिक संघ के संरक्षक विमल प्रकाश सिंह ( पूर्व एनएसजी कमांडो कैप्टन ) राजकुमार साहू (अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ बालोद)
,केपी तिवारी व किशोर नाथ योगी( रिटायर्ड आर्मी मैन ) मार्ग दर्शन में निःशुल्क शारीरिक दक्षता ट्रेनिंग कार्यक्रम रखा गया है। बालोद के अग्रवाल स्टेडियम , में 7 मई से ये शुरू हुआ है व बंजारी माता मैदान जुंगेरा में 9 मई से प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। जो पूर्णतः निःशुल्क है । कौशिक सर के अनुसार परिक्षार्थी को शारीरिक दक्षता की ट्रेनिंग में सफल युवाओं को लिखित परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी । यह आयोजन सुबह 5 .30 से शुरू किया जाएगा। रोज आसपास के युवाओं को भूतपूर्व सैनिकों द्वारा निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page