Sat. Sep 21st, 2024

सतनामी समाज तलाशेंगे हर जिले से हीरे, करेंगे सम्मानित, मुख्य अतिथि होंगे पद्मश्री डॉक्टर बारले

रायपुर/ बालोद। सतनामी समाज जिला रायपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ के हर जिले से सामाजिक जनों को रायपुर में होने वाले सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। जो अलग-अलग क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहे हैं और जिनकी वजह से समाज का मान सम्मान बढ़ा हुआ है। ऐसे लोगों की तलाश कर हर जिले से सूची बनाकर भेजी जा रही है। ताकि उन समाज के लोगों को राज्य स्तर पर भी पहचान मिल सके। बालोद जिले से भी ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं।
समाज यूथ कमल कुर्रे ने बताया कि सतनामी समाज को एक नया पहचान व उच्च स्थान दिलाने वाले महानुभवों एवम समाजहित में आगे बढ़कर कार्य कर रहे समस्त युवाओ को एक मंच पर सम्मान किया जाएगा। यह आयोजन, अमरदास गुरुदवारा कमल विहार गेट के सामने देवपुरी में किया जाएगा। 15मई रविवार को उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जो बगैर किसी संस्था संगठन के संचालित होगा। सिर्फ युवा ही इस आयोजन का संचालन करेंगे। उत्कृष्ठ युवाओ को सम्मानित कर उनका आभार प्रकट किया जाएगा। जितने भी समिति, संगठन, राजनीति के युवाओं को इस मौके पर आमंत्रित किया जाएगा। पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त समाजसेवक की जानकारी लेकर स्थानीय जिला के लीडरों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। 16 अलग अलग क्षेत्र के लोगो को इसमें शामिल किया जाएगा। एक जिला से 4 से 8 लोगो को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही युवाओ के लिए खाश खुशनुमा पल बनाने के लिए युवा महोत्सव का कार्यक्रम रखा जा रहा है।

इनके हांथो से सम्मान दिया जाएगा

आयोजन के मुख्यातिथि पद्मश्री राधेश्याम बारले, सह मुख्य अतिथि प्रांतिका भारद्वाज, सह मुख्यातिथि आनंद मिरी, चीफ गेस्ट अजित ओगरे इस आयोजन की अध्यक्षता करेंगे। डॉ राजाराम बनर्जी,विशिष्ट अतिथि के रुप मे, के पी खांडे प्रदेश अध्यक्ष साहित्य अकादमी, जे आर सोनी प्रदेश महासचिव, सुभाष कोसरे शहर अध्यक्ष प्रगतिशील, मनोज बंजारे महासचिव प्रगतिशील, डॉ पार्वती कुर्रे कार्यकारी अध्यक्ष सतनामी समाज महिला, गिरिजा पाटले अध्यक्ष प्रगतिशील , बी एल कुर्रे प्रदेश अध्यक्ष,हृदय प्रकाश आनंद, प्रदेश सरकार संस्कृति मंच, सुखचंद भास्कर महासचिव सतनाम सेना नोहर घृतलहरे जिला प्रभारी सतनाम सेना सुरेश दिवाकर महासंघ एसटी एससी महासभा, दिनेश चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष भीम रेजीमेंड ,अमृता बारले पंडवानी गायिका, ऋषि बारले पार्षद, नितेश गेन्द्रे समाज सेवक उपस्थित रहेंगे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page