Sat. Sep 21st, 2024

सिवनी के अटल विहार में दो मकान और झलमला के आदित्य नगर में हुई चोरियां, अज्ञात चोरों ने दो लाख से ज्यादा के जेवर और रकम की पार

बालोद।बालोद थाना क्षेत्र में चोरी की तीन बड़ी वारदात सामने आई है। जिसमें बालोद पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है। दो घटना अटल विहार कॉलोनी सिवनी में हुई है। जहां बने दो मकानों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। तो वहीं आदित्य नगर झलमला में भी एक मकान में चोरी हुई है। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दिए हैं।

जानिए चोरी की घटनाएं कहां व कितनी हुई

केस 1

शिक्षक के मकान में चोरी

गुन्जन लाल रामटेके ने बताया अटल विहार कालोनी सिवनी क्वाटर नंबर JR MIG नंबर 85 का रहने वाला हूं । शिक्षक के पद पर माध्यमिक शाला करीयाटोला (कुसुमकसा) में सन 2013 से पदस्थ हूं । 3.मई 2022 के सुबह 10.00 बजे मै और मेरी पत्नी श्रीमती शशीबाला रामटेके के साथ सिवनी निवास से ग्राम हल्दी गये थे। जो 05.मई.2022 को सुबह 10.30 बजे वापस हल्दी से वापस सिवनी आने पर देखे कि सामने बाउन्ड्री वाल में लगा ताला सही हालत में था। जिसे मैं अपने चाबी से खोलकर गया तो मकान के प्रवेश द्वारा के ताला टूटा हुआ था। देखने पर शंका हुआ फिर दरवाजा खोलकर अंदर जाने पर अंदर कमरा का दरवाजा खुला था अंदर कमरा में रखे आलमारी लॉकर का ताला टुटा हुआ था। आलमारी में रखे सोना का 01 जोडी जुडी, सोना का 02 नग नेकलेश, सोने का 02 जोडी झुमका, सोने का टाप्स 03 जोडी, टाप्स बच्चों का 02 जोडी, सोने का मंगलसूत्र 04 जोडी, सोने का लकेट 02 नग, चांदी का पायल 02 जोडी, चांदी का बिछिया 03 जोडी, चांदी का हाप करधन 01 नग, चांदी का चम्मच, गिलास, कटोरी 01-01 नग, बच्चों का चांदी का पायल 04 जोडी, बच्चों का चांदी का चुडी 04 जोडी चोरी हो गए थे। उपरोक्त सोना चांदी के जेवरातों का मेरे पास कोई रशीद नही है क्योंकि उक्त जेवरात गिफ्ट एवं परिवार वालों द्वारा दिया गया था । जिनकी अनुमानित कीमत 1,50,000/- करीब का होगा । तथा गुल्लक में 5-10 रूपये का चिल्लर पैसे लगभग 3,000/- रूपये एवं नगदी रकम 2,000/- रूपये कुल कीमती 1,55,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा 3से 5 मई के मध्य चोरी कर ले गया है ।

केस 2

स्वास्थ्य कर्मचारी के मकान में चोरी

सोमेश्वर लाल साहू ने बताया अटल विहार कालोनी सिवनी में रहता हूं, उप स्वास्थ्य केन्द्र झलमला में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (RHO) के पद पर कार्यरत हूं । 04.मई.2022 के बजे शाम करीबन 04.00 बजे शादी कार्यक्रम में शामिल होने अपने ससुराल ग्राम जगन्नाथपुर गया था। जो वापस 05 मई 2022 के सुबह करीबन 06.30 बजे अपने घर अटल विहार कालोनी सिवनी वापस आया तो देखा सामने का ताला टुटा हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो आलमारी खुला हुआ था तथा सामान अस्त- व्यस्त पड़ा था। आलमारी में रखे नगदी रकम करीबन 8000/- रूपये, एवं चांदी का सिक्का 10 नग कीमती करीबन 4000/- रूपये, व सोने की बाली कीमती 8000/- रूपये, जुमला कीमती 20,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा सामने का ताला को तोड़कर अन्दर प्रवेश कर आलमारी में रखे सामान को चोरी कर ले गया है ।

केस 3

कॉलेज के लैब टेक्नीशियन के घर चोरी

प्रेमनारायण भण्डारी ने बताया आदित्य नगर ग्राम झलमला में रहता हूं, शासकीय महाविद्यालय बेलौदी में लैब टेक्निशियन के पद पर कार्यरत हूं । 1 मई.2022 को शाम करीबन 04.00 बजे तिजनाहवन कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपने पूरे परिवार के साथ ग्राम हड़गहन गया था । जो 04.मई.2022 के रात्रि करीबन 10 बजे निवास स्थान आदित्य नगर ग्राम झलमला आया तो देखा कि सामने दरवाजा में लगा ताला टुटा हुआ था । अन्दर जाकर देखा तो सामान अस्त- व्यस्त पड़ा था। आलमारी में रखे नगदी रकम करीबन 15,000/- रूपये, सोने का चैन 01 नग, पायल 02जोड़ी, बिछिया 03 जोड़ी, ईयरिंग सोने का 01 जोड़ी, टाप्स सोने का 01 जोड़ी पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 25,000/- रूपये, जुमला कीमती रकम 45,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा सामने का ताला को तोड़कर अन्दर प्रवेश कर आलमारी में रखे सामान को चोरी कर ले गया है ।

ये भी पढ़ें

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page