टाटा आईसर गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, गुरुर में सिंचाई कालोनी के पास हुई घटना
तस्वीरें- सौजन्य, ऋषभ पाण्डेय
बालोद/ गुरुर। गुरुर में आंगनबाड़ी सिंचाई कॉलोनी के पास मेन रोड में एक टाटा आइसर गाड़ी द्वारा बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी गई। घटना शुक्रवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच की है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल मोहित साहू निवासी कोलिहा मार की धमतरी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पहले उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए गुरुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें रेफर किया गया था। तो वहीं उनके साथ बाइक में सवार भोज साहू का इलाज गुरुर अस्पताल में चल रहा है। मृतक मोहित साहू के भाई पुरोहित साहू निवासी की शिकायत पर टाटा आइशर चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मोहित को धमतरी रेफर कर दिया गया था। तब तक प्रारंभिक स्थिति के तहत धारा 279, 337 का केस दर्ज हुआ था। बाद में मौत की जानकारी मिली है। लेकिन अभी पीएम रिपोर्ट हमें प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट आने के बाद अन्य धारा जोड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर मृतक के भाई पुरोहित साहू ने बताया कि उनका भाई मोहित साहू साइकिल स्टोर चलाता था।
मैं 06 मई को कोलिहामार में अपने भाई के सायकल दुकान में बैठा था। तभी 10.15 बजे सूचना मिला कि भाई मोहित कुमार साहू एवं भोजराम साहू का आंगनबाड़ी एवं सिंचाई के कालोनी के पास मेन रोड गुरूर में आयसर गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है। जिस कारण दोनो गिर गए हैं। मैं जाकर देखा तो मेरे भाई मोहित कुमार साहू तथा भोजराम साहू दोनो मो0सा0 प्लेटिना काला रंग CG 04 CB 4576 से आ रहे थे। गुरूर से कन्हारपुरी की ओर जाते हुए वाहन टाटा आयसर क्रमांक CG 19 BD 6368 के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अंबेडकर चौक गुरूर तरफ से धानापुरी की ओर जाते हुए सिंचाई कालोनी के आगे आंगनबाड़ी के पहले मेन रोड गुरूर में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था। जिस कारण दोनो गिर गए। गिरने से मेरे भाई मोहित कुमार साहू को दाहिना पैर, कोहनी , बांये सिर, नाक, मुंह, बांये पैर घुटना में चोंट आया था। भोजराम साहू को दाहिना पैर पंजा, घुटना के नीचे चोंट आया है। तब दोनो को वहां से उठाकर शासकीय अस्पताल गुरूर ईलाज हेतु लाए। जिसे ईलाज के बाद डॉक्टर द्वारा रिफर करने पर धमतरी अस्पताल भिजवाये थे जहां बाद में शाम को इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई।
ये बड़ी खबर भी पढ़ें