November 22, 2024

धाक परिवार की इज्जत एक झटके में धड़ाम, दुष्कर्म के आरोप में पति सहित भाजपा नेत्री गिरफ्तार, पढ़िए किस तरह के लगे हैं मोहन्दीपाट के इस दंपत्ति पर आरोप

पीड़िता का आरोप- चोरी के केस में फंसा देने की धमकी देकर जबरदस्ती करते थे अनाचार

आरोपी पति द्वारा घटना की बात को किसी को नही बताने की बात को लेकर प्रार्थिया के साथ करता था मारपीट

पति के गलत काम में साथ देती थी पत्नि

बालोद। ग्राम मोहंदीपाट में धाक-एंड-धाक सिस्टर्स कंपनी के मालिक और मालकिन अब सलाखों के पीछे हैं। अर्जुन्दा पुलिस ने पति, पत्नी को रेप केस के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। पति विजय देवांगन उर्फ विजय धाक और पत्नी नंदिनी देवांगन (धाक) पर इस गंभीर आरोप से भाजपा और कांग्रेस दोनों में हड़कंप की स्थिति है। नंदिनी धाक वरिष्ठ भाजपा नेत्री हैं। जो पहले महिला मोर्चा, खादी ग्राम उद्योग से जुड़ी और कई पदों पर रही। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित कई अच्छे कार्यों में इस परिवार का नाम आता है। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि एक झटके में धाक परिवार की इज्जत इस तरह धड़ाम हो जाएगी। आरोप में कितनी सच्चाई है, कितनी नहीं? इसकी पुष्टि हम नहीं करते। पर अर्जुंदा पुलिस ने पीड़िता के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना फिलहाल पुरानी है। पर शिकायत अभी हुई है। मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र का है। जहां 5 मई को प्रार्थीया थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत की है, कि ग्राम मोहंदीपाठ के विजय देवांगन के घर व फैक्ट्री में आज से 06 माह पूर्व से काम करती थी । दिनांक 11 जनवरी .2020 के दोपहर 01 बजे विजय देवांगन प्रार्थीया को अपने घर के चोरी के केस में फंसा देने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद से लगातार प्रार्थीया को डरा धमका कर शारीरिक संबंध बनाते रहा। दिनांक 23 अक्टूबर.2021 के रात्रि 10 बजे विजय देवांगन और उसकी पत्नि श्रीमति नंदनी धाक प्रार्थीया को अपने घर बुलाकर विजय द्वारा जबरदस्ती बनाये संबंध की जानकारी किसी को मत देना कहकर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर विजय और नंदनी प्रार्थीया के साथ हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किये है । विजय द्वारा प्रार्थीया के साथ जबरदस्ती बनाये शारीरिक संबंध की जानकारी नंदनी को होना व प्रार्थीया के साथ घटित घटना में विजय का सहयोग देना बताई। जो मामला धारा 376, 506(B),323,34 भादवि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण विजय देवांगन पिता खेदूराम देवांगन , उम्र 59 वर्ष, तथा श्रीमती नंदनी देवांगन पति विजय देवांगन, उम्र 54 वर्ष, निवासी मोहंदीपाट, थाना अर्जुंदा, जिला बालोद से पूछताछ किया गया, जो अपराध करना स्वीकार करने तथा आरोपीगण के वि़रूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

ये बड़ी खबर भी पढ़े एक साथ

You cannot copy content of this page