Sat. Sep 21st, 2024

फॉलोअप-युवाओं का साथ देने आगे आए ग्रामीण, जगन्नाथपुर में मुनादी, शराब बेचने पर ₹10000 अर्थदंड, जुआ सट्टा,गांजे पर भी पाबंदी

बालोद। विगत दिनों जगन्नाथपुर के युवक-युवतियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव में अवैध शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। एसपी व कलेक्टर के नाम से ज्ञापन दिए गए। इस ज्ञापन में पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए गए थे। गांव के अस्तित्व को बचाने के लिए युवा आगे आए हैं। युवाओं के इस कदम को देखकर गांव के जागरूक लोगों ने भी उनका साथ देना शुरू कर दिया है।

अक्षय तृतीया के दिन सामूहिक पूजा अर्चना के दौरान गांव के जागरूक लोगों ने युवाओं की मांग को जायज ठहराते हुए उनका साथ देने की बात कही। और कहा कि 4 से 5 दिन में अगर गांव की स्थिति नहीं सुधरती है तो फिर पूरा गांव ट्रैक्टर में सवार होकर फिर से कलेक्टर दफ्तर पहुंचेंगे। हालांकि अभी ऐसी नौबत नहीं आई है। तो वहीं इधर सक्रिय युवा युवती संगठन द्वारा गांव में शराब बिक्री को रोकने के लिए अर्थदंड को लागू किया गया है। इस संबंध में गांव के प्रमुखों की सहमति से मुनादी भी करवाई गई। जिसमें नियम बनाया गया है कि गांव में शराब बेचना मना है, गांजा पीना मना है। दूसरे गांव के लोगों का भी यहां आकर खुलेआम शराबखोरी करना मना है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर अर्थदंड लगाया जाएगा। शराब बेचने वालों पर 10000 का अर्थदंड आरोपित किया जाएगा। वहीं कोई शराब बेच रहा है तो उन्हें पकड़ने वालों के लिए भी यह इनाम रखा गया है। इस संबंध में गांव के कोटवार कैलाश द्वारा मुनादी भी कर दी गई है। इस मुनादी का असर भी देखने को मिल रहा है। जहां जगन्नाथपुर के चौक में रोज शाम को मदिरा प्रेमियों के चलते मेले जैसा माहौल होता था वहां अब माहौल में सुधार देखने को मिला है।

शराब और गांजे की लत में तबाह हो रही युवा पीढ़ी, बुजुर्ग भी आदी

बता दें कि ग्राम जगन्नाथपुर में शराब और गांजे की लत से युवा पीढ़ी बर्बाद रही है। गांव के और पड़ोसी ग्राम सांकरा के भी कुछ अधेड़ और बुजुर्ग भी इसकी चपेट में है। जो सुबह से चौक के आसपास दुकानों की ओट में बैठकर गांजा फूंकते रहते हैं। तो वहीं खुलेआम शराब बिक्री का खेल यहां चलता है। कोई दुकान के काउंटर में शराब छुपाकर तो कोई डिक्की में शराब रखकर बेचता है। गरीबी व बेरोजगारी का हवाला देकर कुछ युवा शराब बिक्री में लिप्त है। लेकिन इसका गलत असर पूरे समाज व गांव पर पड़ रहा है। जिसे देखते हुए यहां के जागरूक और सक्रिय युवाओं ने कदम उठाया है। और इसे रोकने के लिए जुट गए हैं। खास तौर से गांव की लड़कियां इसके लिए आगे आई हैं और अवैध शराब बिक्री का विरोध हो रहा है।

सट्टा की भी शिकायत

शराब के साथ अब गांव में सट्टा खिलवाने का भी खेल चल रहा है। इसकी शिकायत सामने आई है। कुछ लोग इसमें संलिप्त पाए गए हैं। इसे देखते हुए जागरूक युवा अब इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। सट्टा, शराब, गांजा सभी तरह के दुष्कृत्य को रोकने के लिए नियम बनाया जा रहा है।

संबंधित खबर हेडिंग पर क्लिक कर पढ़ें

बालोद की ये खबर भी पढ़े एक साथ

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page