पिनकापार में पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने ली बूथ अध्यक्षों की बैठक, पार्टी की मजबूती को लेकर काम शुरू

बालोद। खेरथा मंडल के शक्ति केंद्र पिनकापार में कार्य विस्तारक कार्यक्रम के तहत गुंडरदेही के पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, प्रकाश कुमार साँवरे उपाध्यक्ष युवा मोर्चा गुण्डरदेही, रेख राम साहू एवं कार्यकर्ता के द्वारा ग्राम पिनकापार में सभी बुथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। जिसमें बुथ कमेटी,पन्ना प्रमुख एवं अन्य कमेटी के गठन के संबंध में चचाऀ कर सरल पोर्टल बनाने तथा क्षेत्र के प्रभावशील लोगो से मुलाकात कर पार्टी को मजबुत बनाये जाने पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी 10दिनो तक लोगों (कार्यकर्ता)से लगातार मुलाकात ,बैठक रखने की बात कही। इस अवसर पर मंडल महामंत्री निरंजन साहू,इंदू भुआर्य, जाग्रत देवांगन, शुभम देशमुख, सहित क्षेत्र के सभी बुथ अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page