ठेठवार समाज बालोद राज का महा अधिवेशन व चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने सकरौद के नरेंद्र यादव
बालोद।ठेठवार यादव समाज बालोद राज के वार्षिक महाअधिवेशन की शुरुआत ,उपस्थित पदाधिकारियों तथा सामाजिक बंधुओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना तथा समाज के ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संरक्षक जगदीश यदु , चाणक्य लाल यादव, नंदकिशोर यादव , छगन लाल यादव, जीवनलाल यदु, ताम्रध्वज यादव पूर्व जनपद सदस्य एवं सभापति गुरुर ने सभा को संबोधित किया। कोषाध्यक्ष पवन यादव पड़कीभाट ने पिछले 3 वर्ष के आय व्यय का स्पष्ट तरीके से विस्तृत ब्यौरा दिया।
तत्पश्चात संगठन में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
अध्यक्ष , महासचिव तथा कोषाध्यक्ष के पद हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन फॉर्म भरा। उम्मीदवारों ने उपस्थित जन समुदाय को अपना परिचय देते हुए अपने पक्ष में मतदान एवं समर्थन देने की अपील की। नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद, मतदाताओं के रूप में 81 गांव के ग्राम प्रमुखों तथा मंडल अध्यक्षों द्वारा क्रमबद्ध रूप से शांतिपूर्ण मतदान किया गया। उम्मीदवारों के एजेंटों की उपस्थिति में मतदान अधिकारियों ने मतगणना संपन्न किया। मतगणना के पश्चात सभा स्थल में जनसमूह के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी छगनलाल यदु ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरेंद्र प्रसाद यादव सकरौद तथा रविप्रकाश यादव टेकापार थे। जिसमें नरेंद्र प्रसाद यादव अधिक मत प्राप्त कर समाज के विजयी अध्यक्ष घोषित किए जाते हैं।
महासचिव के रूप में उम्मीदवार पवन यादव टेकापार तथा हेमंत यादव पड़कीभाट थे।पवन यादव को महासचिव के रूप में विजयश्री प्राप्त हुई।
कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार चेतन यादव लाटाबोड़ तथा महेश्वर यादव टेकापार थे प्राप्त मतों के आधार पर कोषाध्यक्ष पद के लिए चेतन यादव को विजयी घोषित किया गया।
चुनाव अधिकारियों के रूप में छगनलाल यदु, चम्पेश्वर यदु, हिम्मत लाल यादव ,भूधर यादव तथा बलदेव यादव ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया।
सभापति शिवप्रसाद यादव ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी
उनके अगामी कार्यकाल की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी,
तथा समाज में प्रजातांत्रिक चुनाव में भाग लेकर समाज को संगठित रखने में सहयोगात्मक भूमिका के लिए समस्त उम्मीदवारों का आभार व्यक्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एलेन्द्र यादव नेवारीकला ने किया ।
बालोद राज ठेठवार समाज के मीडिया प्रभारी बलदेव यादव ने बताया कि, विदा ले रहे समस्त पदाधिकारियों का उनके पिछले त्रिवर्षीय कार्यकाल में किए गए प्रमुख कार्यों तथा उपलब्धियों के लिए उपस्थित सामाजिक सदस्यों द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। जयप्रकाश यादव ,छंग्गू यादव , टेकराम यादव,बालमुकुंद,अरूण यादव,महेश कुमार,पवन यादव,श्रवण ,राजेश,नुपेन्द्र , मधुकांत, उमाशंकर, रूपराम, आत्माराम,लीलाधर यादव सहित कई लोगों ने विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं तथा बधाई दी।