Sat. Sep 21st, 2024

चरोटा में हुआ माटी पूजन तिहार, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया व विधायक संगीता हुई शामिल

मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत वैवाहिक बंधन में बंधे 19 नवदम्पत्तियों को दिया आशीर्वाद
बालोद। महिला बाल व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया व विधायक संगीता सिन्हा बालोद विकास खण्ड के ग्राम चरोटा के आदर्श गौठान में आयोजित अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस कार्यक्रम में शामिल हूई। उन्होंने भुईयां माता की पूजा कर अक्ती तिहार और माटी पूजन दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी।


मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने अक्ती तिहार के संबंध में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को भुईयां माता की रक्षा की शपथ दिलाई । लोगों ने शपथ लिया कि हम हमारी मिट्टी जिसे हम माता,भुईयां कहते है उसकी रक्षा करेंगे। हम अपने खेत, बगीचों और घरो में जैविक खाद का उपयोग करेंगे। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे हमारी मिट्टी ,पानी की सेहत खराब हो। हम हानिकारक रसायनो के कारण भूमि ,जल को होने वाले नुकसान के प्रति सबको सचेत कर पर्यावरण की रक्षा करेंगे। हम आने वाली पीढ़ियों के लिए साफ पानी, शुद्ध हवा और उपजाऊ मिट्टी बचाएंगे।
मंत्री श्रीमती भेंडिया व विधायक सिन्हा ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत वैवाहिक बंधन में बंधे 19 वर वधुओं को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने उद्यान विभाग की हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियो को सब्जी मिनीकिट कृषि विभाग की योजना के अंतर्गत दो हितग्राहियो को सुगंधित धान का बीज वितरण कर लाभान्वित किया। संजारी- बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर अक्ती तिहार और माटी पूजन दिवस की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता पीमन साहू ,जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू ,जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री संजय चन्द्राकर ,क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण,गणमान्य नागरिकगण सहित कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ,जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ,एस.डी.एम. श्री गंगाधर वाहिले, विभिन्न विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

One thought on “चरोटा में हुआ माटी पूजन तिहार, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया व विधायक संगीता हुई शामिल”

Comments are closed.

You cannot copy content of this page