गुरुर। ब्लाक के ग्राम बोड़रा में तीन दिवसीय मानसगान (रामायण) का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक संगीता सिन्हा पहुंची। बता दें कि ग्राम बोड़रा विधायक संगीता सिन्हा का मायका भी है। अपने मायके में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची विधायक को देख ग्रामीणों ने उनका आत्मीयता से स्वागत सम्मान किया। इस आयोजन की मुख्य बात यह रही कि आयोजन करवाने महिलाओं की विशेष भूमिका रही।
नारी शक्ति द्वारा किए गए इस प्रयास
व कार्यक्रम की सराहना करते हुए विधायक श्रीमती सिन्हा ने ग्रामीणों को भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। वही रामायण की बातों को अपने आचरण में ढालने की बात भी कही।
इस दौरान गांव में 6 लाख सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन भी विधायक ने किया सीडी रोड बनने से ग्रामीणों को कीचड़ से मुक्ति मिलेगी। इस संपूर्ण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य व सभापति ललिता पिमन साहू, जनपद उपाध्यक्ष तोषण साहू, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उत्तरा मरकाम, महामंत्री सादिक अली सहित अन्य मौजूद रहे।