Sat. Sep 21st, 2024

सीएम के सपोर्ट से बन रही है “मेरा संघर्ष” फ़िल्म, छग के कलाकारों को होगा फायदा

बालोद। संकेत सरजन और काशी फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तावित और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आशीर्वादित हिन्दी फीचर फिल्म “मेरा संघर्ष ” छग के कलाकारों के लिए भी मिल का पत्थर साबित होगा। फ़िल्म के प्रोड्यूसर वीरेंद्र नाहर ने बताया
उक्त फ़िल्म बालोद जिले में ही संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद के संरक्षण के अन्तर्गत निर्माणाधीन है। जिसकी शूटिंग 16 मई से बालोद में शुरू हो रही है। छत्तीसगढ़ राज्य के कलाकारों और तकनीकशियनो के लिए ये फ़िल्म वरदान साबित होगी | इस फिल्म के छत्तीसगढ़ में निर्माण से फिल्म क्षेत्र से जुड़े लोगों का शोषण और दोहन बंद होगा। बल्कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में धन लगाने वालों के लिए अपेक्षा से अधिक लाभ के साथ धन वापसी की भी गारंटी होगी। इस प्रदेश के लोग फिल्म व्यवसाय में भी धन लगाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। ज्ञात हो कि उक्त फिल्म मछली व्यवसाय से जुड़े लोगों पर आधारित है और मछुआरों के संघर्ष को बताया गया है। जो समाज को एक नई दिशा देगी। इसकी शूटिंग मुख्यतः बालोद के अलावा आसपास के जिलों में भी होनी है। विगत दिनों बालोद जिले के तीनों विधायक मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव कुंवर निषाद और विधायक संगीता सिन्हा ने फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया है।

संबंधित खबर

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page