इस बच्चे का शौक ऐसा- घर से निकला स्कूल जाने, पहुंच गया बालोद से बिलासपुर, नहीं लौटा घर तो पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस, फिर सामने आई ये सच्चाई?
बालोद। बच्चों के शौक भी अजीबोगरीब होते हैं। कभी-कभी उनके शौक परिजनों और पुलिस के लिए भी परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसा ही एक रोचक मामला सामने आया बालोद थाना में। जहां जुर्री पारा का रहने वाला एक 17 साल का बच्चा अपने घूमने का शौक पूरा करने के लिए घर वालों को बिना बताए बिलासपुर चला गया। वह भी बस में। एक दिन रात घुमा और दूसरे दिन घर भी लौट आया। लेकिन दिन भर और रात भर घर न लौटने पर परिजनों द्वारा कहीं कुछ पता ना चलने पर बालोद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी गई। मामला नाबालिग का था इसलिए अपहरण का भी कभी केस दर्ज हो गया। पुलिस भी छानबीन करने लगी थी। लेकिन गनीमत बच्चा दूसरे दिन खुद ही घर लौट आया। जिसे लेकर परिजन थाने पहुंचे। जब बच्चे से पूछताछ हुई तो सच्चाई जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। एएसआई आत्माराम धनेलिया ने बताया कि लापता हुआ बच्चा सुजल वैष्णव पिता चंद्रभूषण वैष्णव उम्र 17 वर्ष 4 माह निवासी जुर्री पारा महज घूमने के लिए बिलासपुर बस से चला गया था। उसके पास कुछ पैसे थे। जिससे वह घूम कर वापस बालोद आ गया। 1 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे के करीब वह बालोद से कांकेर रोडवेज बस बैठ कर चला गया था। घरवालों को वह स्कूल जा रहा हूं कहकर निकला था। पुलिस के अनुसार 2 साल पहले लॉकडाउन के पूर्व भी वह बिलासपुर गया था। पूछताछ में कहने लगा कि उस समय ठीक से घूम नहीं पाया था इसलिए लॉकडाउन हटने का इंतजार कर रहा था। अब मौका मिला तो वह बिना बताए वापस बिलासपुर घूमने चला गया और अपने घूमने के शौक को पूरा करने के बाद वह वापस घर आ गया। पुलिस ने फिर गुमशुदा केस को सुलझाते हुए कागजी कार्रवाई कर बच्चे को उसके परिजन के हवाले किया।
पिता ने लिखाई थी रिपोर्ट
पिता चंद्रभूषण ने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि पुत्र सूजल वैष्णव उम्र 17 वर्ष 04 माह निवासी जुर्रीपारा वार्ड 15 सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में कक्षा दसवीं पढ रहा है, जो दिनांक 01.12.21 को सुबह 09.45 बजे पढने के लिये स्कुल जाने की बात बताकर पैदल निकला है, जो अभी तक वापस नही आया है जिनकी आसपास रिश्तेदारी व परिजनों में पता-तलाश किया जो कोई पता नही चला। पिता के उक्त कथन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। अब बेटे के वापस आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।
यह खबरें भी हेडिंग पर क्लिक कर पढ़ें