November 21, 2024

कॉलेज के छात्रों ने दी थी बस किराया कम करने हड़ताल की चेतावनी, अफसर ने दिया आश्वासन, एक हफ्ते बाद मिलेगी छूट, हड़ताल स्थगित

बालोद। बालोद कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। उन्हें एक हफ्ते बाद बस किराए में 50% तक की छूट मिलेगी। इसके लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया जाएगा। इस आदेश के तहत बस संचालकों द्वारा कॉलेज छात्र-छात्राओं से आधा किराया लिया जाएगा। ये फैसला छात्रों द्वारा आंदोलन की चेतावनी के बाद लिया गया है। इस संबंध में शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त कॉलेज बालोद के छात्रों द्वारा कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन भी दिया गया था। तो वही आगामी दिनों में हड़ताल की चेतावनी थी। लगभग 600 छात्र-छात्राएं हड़ताल की तैयारी में थे। लेकिन हड़ताल करने से पहले ही जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश कुमार रावटे ने प्रमुख छात्र छात्राओं को बुलाकर आश्वासन दिया है कि 1 हफ्ते के बाद 50% छूट संबंधी सुविधा देनी शुरू हो जाएगी। अधिकारी के मौखिक आश्वासन के बाद छात्रों ने हड़ताल स्थगित की है। जिला परिवहन अधिकारी और जिला परिवहन संघ बालोद के आश्वासन पर छात्र नेता देवेंद्र कुमार साहू की मांग पूर्ण हुई है। बसों का किराया 6 से 7 दिनों के भीतर 50 प्रतिशत माफ किया जाएगा। जिससे छात्रों में एक खुशी की लहर है और गरीब और मध्यम वर्ग की छात्रा कॉलेज में सुचारू रूप से पढ़ाई कर सकेंगे। साथ में जिला परिवहन पदाधिकारी ने कालेज के सामने रोड पर ट्रकों की गति सीमा निर्धारित करेंगे। साथ ही अब बसों में सफर में कॉलेज के रेगुलर छात्रों को 50% छूट दिया जाएगा। दीपांशु सिन्हा, राहुल निषाद, हुकुम ठाकुर, चंद्रेश यादव, विकास साहू, आकाश कुमार, पंकज कुमार, खिलेंद्र कुमार, भोजेंद्र कुमार, शुभम ठाकुर ने कहा मांग पूरी होने के आश्वासन देने पर चक्काजाम व हड़ताल स्थगित कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page