November 21, 2024

शिविर संचालक के रूप में कैशरीन बेग ने एएलटी रेंजर लीडर के रूप में निभाई महती भूमिका

दुधली में राज्य स्तरीय आयोजित आवासीय कार्यक्रम में अन्य शिक्षकों को दी ट्रेनिंग

बालोद। भारत स्काउट और गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित रेंजर लीडर प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन 24 से 30 नवंबर तक शा उ मा शाला दुधली डौंडीलोहारा में हुआ। यह प्रशिक्षण कोर्स राज्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर,राज्य सचिव कैलाश सोनी,राज्य सहसचिव सीमा साहू ,जिला संघ बालोद अध्यक्ष सुभाष पुस्तकर,जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर, जिला आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला सचिव जितेंद्र शर्मा
के मार्गदर्शन से हुआ। इस आवासीय सात दिवस के कोर्स में रेंजर विभाग के शिविर संचालन हेतु राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा श्रीमती कैशरीन बेग एएलटी रेंजर लीडर के रूप में नियुक्त किया गया था। सहायक लीडर रोहणी नायक (हिमायन वुड बैज ), मधुमाला कौशल (हिमायन वुड बैज ), लिली पुष्पा एक्का(हिमायन वुड बैज ),एवम किरण गिरि गोस्वामी बेसिक गाइड कैप्टन अतिथि प्रशिक्षक के रूप में सीमा साहू एलटी,सुश्री
गौरी मौले एएलटी सहयोग से शुरू की गई। बेसिक रेंजर
लीडर कोर्स में लीडर अपने स्कूल में राज्यपाल अवार्डी तैयार करने का अधिकार पत्र प्राप्त कर सकता हैं। प्रथम दिवस पंजीयन उद्घाटन समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर,प्राचार्य एवम जिला आयुक्त गाइड दुर्गेश नंदनी यादव,ग्राम सरपंच , गण्यमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
सभी विभाग के स्काउट,गाइड को , पेट्रोल में बांटकर रोटाचार्ट के अनुसार ड्यूटी दिया गया। प्रशिक्षण में प्रथम दिवस शिविर नियम,कोर्स के उद्देश्य,
आधारभूत सिद्धांत बताया गया। अगले ही दिन की सुबह
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए
बीपी जी द्वारा बताए गए व्यायाम बीपी सिक्स,योगा,जुम्बा एरोबिक्स, पेट्रोल इंपेक्शन, गेजेट ,लेय आउट, नियम,प्रतिज्ञा,ध्वजों की जानकारी, स्काउटिंग की उत्पत्ति, रेंजर लीडर की भूमिका, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, टीम इन कॉउंसिल मीटिंग,, ध्वज शिष्टाचार, कंपास,खोज के चिन्ह,नक्शा निर्माण, सामुदायिक विकास,प्रवेश, प्रवेश से निपुर्ण , परिवार में शिक्षा का महत्व, ,युवाओं की आवश्यकता एवम आकांक्षायें, रेंजर लीडर की जिम्मेदारी,शेल्टर निर्माण,रेंजर की चारित्रिक विशेषता,आग जलाना,रेंजर टीम का संचालन,संगठन स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर ,औपचारिक और अनौपचारिक बैठक,छठवें दिन के ग्रैंड शिविर ज्वाल में संसदीय सचिव विधायक कुंवर सिंह निषाद,गिरिश चंद्राकर का आगमन हुआ।

जिसमें प्रशिक्षितो का उत्साहवर्धन किया गया। अंतिम दिवस में सर्वधर्म प्रार्थना,दीक्षा संस्कार,खुला सत्र होने के पश्चात,जिला शिक्षा अधिकारी मर्कले और शिक्षाधिकारी नवीन यादव का आगमन हुआ।उनके प्रेरक उद्बोधन पश्चात शिविर समाप्ति की घोषणा की गई।

ये था शिविर के मुख्य उद्देश्य-

कोर्स करने के पश्चात स्कूल के बच्चे निश्चित अवधि पर राज्यपाल का फार्म भर पाएंगे।
समाजिक विकास में अपना सहयोग दे पाएंगे। लीडर और बच्चों के उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे।रेंजर की चारित्रिक विशेषताओं को समझ और सुधार में सहयोग मिल पाएगा। नवयुवकों को हस्तकला के प्रति जागरूक कर पाएंगे,अपने स्कूल में टीम का संचालन,अनुशासन, देशभक्ति, विश्वसनीयता,पशुपक्षियों के प्रति प्रेम,अपने कर्तव्य का पालन, खोज चिन्हों से पहुँचना,संगठन की समझ ,स्वास्थ्य, अपने टीम में रहकर काम करना,नेतृत्व विकास,सबसे सर्वेपरि सुनागरिक बनाना मुख्य उद्देश्य हैं।

You cannot copy content of this page