आया की बदसलूकी का मामला पकड़ा तूल: स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली रैली, गुण्डरदेही बीएमओ दफ्तर के सामने बैठ प्रदर्शन, माफी मांगने की मांग, वरना आंदोलन और होगा उग्र
बालोद। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ द्वारा गुंडरदेही में रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए जोरातराई की आया पूर्णिमा यादव पर कार्रवाई की मांग की। संगठन ने आरोप लगाया कि आया द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है और उन्हें सस्पेंड करने की मांग की गई है। संगठन के पदाधिकारी कुंदन साहू का कहना है कि अगर आया मुझसे माफी मांग ले तो हम कोई कार्यवाही नहीं चाहेंगे। लेकिन उल्टा आया द्वारा एक संगठन के जरिए उन्हीं पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर फंसाने की धमकी दी जा रही है। जिसके चलते मामला और बिगड़ गया और मंगलवार को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने हल्ला बोला और सीएमएचओ के नाम से बीएमओ को ज्ञापन सौंपा। कार्यवाही ना होने की स्थिति में आगे और आंदोलन की चेतावनी दी गई। कुंदन साहू ने कहा आया पर कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारी काम बंद कर आंदोलन करेंगे। उक्त विवादित आया जहां वह पदस्थ है उस अस्पताल में प्रसव केस भेजना बंद कर देंगे।
क्या है मामला
ग्राम जोरातराई की गर्भवती महिला जो जांच कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनचिरई गई थी, जिसको प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी से बिना अनुमति लिए बिना वहां की वार्ड आया पूर्णिमा यादव के द्वारा भगा दिया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र जोरातराई के R.H.O. के द्वारा हितग्राही को इलाज के लिए भेजा गया था। जोरातराई के R. H.O. एवं स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष गुण्डरदेही एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष बालोद को भी अपशब्द बोला गया । जिसकी लिखित शिकायत हितग्राही एवं कर्मचारी संघ द्वारा करने के 2 माह पहले की गई थी। किंतु आज तक उनके उपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। वार्ड आया द्वारा गलती की माफी मांगने के बजाय उप स्वास्थ्य केन्द्र जोरातराई के R.H.O कुन्दन साहू को प्रताड़ना के आरोप में फसाने की धमकी दे रही है। वहीं अन्य संगठन की मदद से उसके उपर आरोप लगाया गया है। जिसके कारण मजबूरीवश आक्रोशित स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ब्लाक – शाखा गुण्डरदेही के कर्मचारीयों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है। कार्यवाही नहीं होने पर जिला स्तर पर जिले के लगभग 400 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, सुपरवाईजर और L. H. V द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा ।
ये भी पढ़ें