अनुसूचित जनजाति स्मॉल बिजनेस योजना का लाभ लेने 30 जून तक कर सकतें हैं आवेदन

बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के आर्थिक विकास हेतु रोजगार मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु राष्ट्रीय निगम की योजना अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगो को कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाना है जिसके तहत अनुसूचित जनजाति स्मॉल बिजनेस योजना, अनुसूचित जनजाति टर्म लोन (उद्योग क्षेत्र), अनुसूचित जनजाति व्हिकल योजना, अनुसूचित जनजाति ट्रैक्टर ट्राली योजना और अनुसूचित जनजाति गुड्स कैरियर योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त हुए हंै। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक बालोद जिले के बेरोजगार युवक-युवती 30 जून 2023 तक कार्यालयीन समयावधि में कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्टोरेट परिसर कक्ष क्रमांक 91 से आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्टोरेट बालोद से प्राप्त की जा सकती है।

You cannot copy content of this page