गंगासागर में होगी नए सिरे से लाइटिंग, ओपन जिम के सामानों को भी सुधारा गया

बालोद। बालोद नगर की शान गंगा सागर तालाब के पास स्थित गार्डन को नए सिरे से संवारने का काम पुनः नगर पालिका प्रशासन करने जा रही है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस क्रम में वार्ड 16 में स्थित उक्त गंगासागर उद्यान में नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा सहित विनोद शर्मा और स्वच्छता निरीक्षक पूर्णानंद आर्य की टीम ने वहां निरीक्षण किया और मौके पर साफ सफाई का जायजा लिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही यहां लाइटिंग का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिससे सुंदरता और भी बढ़ जाएगी। वहीं उन्होंने गार्डन आने वाले लोगों से अपील की है कि निर्धारित जगह पर ही कचरा डाला करें ताकि यहां पर स्वच्छता बरकरार रहे। वहीं यहां स्थापित ओपन जिम को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी इक्विपमेंट बिगड़ गए हैं उन्हें बनाने का कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है लोगों को इसका सुरक्षित इस्तेमाल करने और किसी भी तरह से तोड़फोड़ ना करने की अपील भी की गई है।

You cannot copy content of this page