युवा कांग्रेस द्वारा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग को लेकर पुतला दहन किया गया

दल्लीराझरा । जैसा की आप सभी जानते है की कुछ दिन पहले ओड़िशा के बालासोर में जो इस वर्ष का पूरे भारत का सबसे बड़ा हादसा हुआ जिसमे 03 ट्रेनें आपस में टकरा गई थी और इस हादसे में करीब 250 से अधिक यात्रियों की मृत्यु के जिम्मेदार भारत देश के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए आज युवा कांग्रेस बालोद जिला के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के निर्देशानुसार एवं डौंडी-लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में आज दल्लीराजहरा में भारत देश के रेल मंत्री एवं भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और रेल मंत्री को इस्तीफा देने के लिए नारे बाजी कर रेल मंत्री की गलतियों को बताया।रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को इस्तीफा देने की मांग करते हुए आज पुतला दहन कर रेल मंत्री को अपनी गलती मानना होगा रेल मंत्री मुर्दाबाद ऐसा नारा लगा कर शर्मीदा होने की बात कही।

आज के इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस नेता नीरज साहू,हेमंत पटेल,चंदन ठाकुर,सोशल मीडिया विभाग से विकास जैन,रंजीत बघेल,मुकेश पटेल,खिलेश पटेल,विनय देवांगन,विनय साहू,राहुल कड़पती,आयान अहमद,सूरज,फैजान,स्वप्निल तिवारी,गणेश पटेल,जगजोत,कुंदन,राहुल पाठक सहित कई अन्य युवा कांग्रेस साथीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page