November 21, 2024

झारखंड में नक्सली हमले में हुए घायल, गंवाना पड़ा एक पैर, गृहग्राम पहुंचे जवान तो ग्रामीणों ने किया सम्मान

नक्सलियों द्वारा किए ब्लास्ट में बालोद के इस जवान को देश सेवा में एक पैर गंवाना पड़ा। इनके साहस को हम सलाम करतें हैं/

बालोद। झारखण्ड के लोहरदगा जिले का बुलबुल जंगल जो नक्सलियों का मांद था । उसे कोबरा कमांडो के बहादुरी के बदौलत नक्सलियों से मुक्त किया गया। इस क्रम में बालोद जिले के वीर जवान टोमन कुमार (कोबरा कमांडो) ने भी अदम्य साहस का परिचय दिया है। जो 209 कोबरा बटालियन मे पदस्थ है। बुलबुल जंगल में ड्यूटी के दौरान नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में वे गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना के बाद उन्हें इलाज के दौरान अपना एक पैर गंवाना पड़ा। इलाज के बाद वे विगत दिनों अपने गृह ग्राम अहिबरन नवागांव पहुंचे तो उनके स्वागत सम्मान में पूरा गांव उमड़ पड़ा। लोगों की आंखें नम हो गई तो वहीं उनके साहस को देख लोगों का सीना चौड़ा भी हो गया। गांव में देशभक्ति का एक अनूठा माहौल बन गया। हर घर से लोग इस जवान के स्वागत सम्मान में पहुंचे। आरती कर तिलक लगाकर लोगों ने इस जवान को सर आंखों पर बिठाया। इसी वर्ष 12 फरवरी 2022 को आई ईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से वह घायल हुआ था। जिसकी बाद इलाज कराकर स्वस्थ्य होने के बाद अपने गांव अहिबरन नवागांव आए हैं । बहादुर जवान का पूरे गांव वालो ने पूरे जोर शोर से उत्साह के साथ तिलक एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। जिसमें ग्रामवासी नवयुवक, बुजुर्ग , सहपाठी छोटे छोटे बच्चे ने गुलाल तिलक पुष्पगुच्छ लगाकर स्वागत किया। गांव एवं आसपास के गावों मे उत्साह,,देशप्रेम खुशी का माहौल देखने को मिला। गांव के सरपंच और स्कूल के बच्चे और जवान के सहपाठी और शिक्षक भी उपस्थित थे । बता दे कि लोहरदगा जिला के पेशरार थाना अंतर्गत बुलबुल जंगल में आईईडी विस्फोट में एक कोबरा बटालियन के जवान टोमन कुमार घायल हुए थे। उन्हें हेलीकॉप्टर से रांची एयरपोर्ट लाया गया । जिसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 19 मिनट में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये बड़ी खबर भी देखें

You cannot copy content of this page