विसर्जन के बाद अवशेष निकाल रहे ग्रीन कमांडो, लोगों को कर रहे हैं तालाबों के संरक्षण की अपील
बालोद। विगत दिनों दुर्गा विसर्जन के बाद विभिन्न तालाबों में अवशेष पड़े हुए हैं। जिससे जल भी दूषित होते हैं। ऐसे में तालाबों की सफाई का बीड़ा उठाते हुए और लोगों को इस दिशा में प्रेरित करने के लिए ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह ने नया कदम उठाया है।
वे विभिन्न गांव जाकर ग्रामीणों को प्रेरित कर उनके साथ तालाबों में जाकर विसर्जन के अवशेषों को बाहर निकाल रहे हैं। ताकि पानी सुरक्षित रहे और निस्तारी में दिक्कत ना हो। आमतौर पर लोग विसर्जन के बाद अवशेष तालाबों में ही छोड़ देते हैं। फिर वह लंबे समय तक पानी में डूबा या उफला रहता है। जिससे फिर अवशेष के लंबे समय तक सड़ते रहने से पानी भी दूषित होता है। जिससे जल जनित बीमारी का खतरा रहता है। इन सब बातों से आगाह करते हुए लोगों को तालाबों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस क्रम में वे मरकाटोला गांव पहुंचे। जहां सफाई अभियान में उनके साथ हरेंद्र, पवन, भूपेंद्र, सुनील, खिलेंद्र, नरसू, मधु ने अपना योगदान दिया।