Thu. Sep 19th, 2024

विधानसभा के उपाध्यक्ष व भानूप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी का निधन, बालोद में भी शोक

बालोद। विधानसभा छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष व भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज मंडावी के निधन पर बालोद जिला कांग्रेस कमेटी सहित समस्त विधायकों ने गहरा दुख व्यक्त किया। मंत्री व लोहारा विधायक अनिला भेड़िया, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा, डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू, दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, अर्जुंदा नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन, गुरुर नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू, सहित सभी ने शोक संतृप्त आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने श्री मंडावी के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी व्यवहार शीलता और राजनीतिक सक्रियता पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चित थी। वे सिर्फ कांग्रेस के ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों के नेताओं के भी प्रिय रहे । विधानसभा उपाध्यक्ष के नाते उनका सभी विधायकों से मेलजोल अच्छा था। इस तरह आकस्मिक निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है तो वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भी निधन पर श्रद्धांजलि दी। विधायक मनोज मंडावी के निधन पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके, विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत, कांग्रेस अध्‍यक्ष मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित अन्‍य राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्‍यक्‍त किया। बता दें कि विधानसभा उपाध्यक्ष व भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज मंडावी का रविवार सुबह धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल बठेना में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे बीते कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार की सुबह बठेना में भर्ती किया गया था, जहां उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शुक्रवार को ही मनोज मंडावी अपने छोटे बेटे अमन मंडावी के प्रथम जिला आगमन पर साथ में रैली में शामिल थे। ऐसे में उनके निधन की खबर सुनकर सभी स्तब्ध है। वह अपने क्षेत्र के सबसे दमदार कद्दावर विधायक रहे।

मनोज मंडावी का जन्‍म 14 नवंबर 1964 को हुआ था। वे वर्ष 1998 में अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के तथा वर्ष 2013 और 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। मंडावी छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे।

एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा

राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। राजधानी रायपुर एवं कांकेर में आज राजकीय शोक रहेगा तथा उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
राजकीय शोक की अवधि में राजधानी रायपुर और कांकेर जिले में स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।

कल 17 अक्‍टूबर को होगा अंतिम संस्‍कार

मनोज मंडावी का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम नथिया नवागांव पहुंच गया है। उनका अंतिम संस्‍कार कल 17 अक्‍टूबर को उनके गृह ग्राम में किया जाएगा। आज दोपहर तीन बजे मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल उनके गृह ग्राम नथिया नवागांव पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें

Related Post

You cannot copy content of this page