प्रधान पाठक के तबादले का विरोध कर रहे हैं ग्रामीण, पहुंचे विधायक के शरण में

गुरुर। टेंगना बरपारा के प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक पीलाराम श्वेता के तबादले का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने आदेश निरस्त करवाने की मांग की। वहीं इस मांग के साथ में पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा के पास भी पहुंचे । तत्काल इस मामले में संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने संबंधित विभाग के अफसरों से बात कर आदेश में संशोधन की मांग की। उनके निर्देश को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के अफसर आदेश में संशोधन करने को तैयार हुआ है। जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जो प्रधान पाठक लगभग 10 से 15 साल से गांव पदस्थ रहे हैं। उनकी गांव में छवि अच्छी है। उनके तबादले से शिक्षा व्यवस्था लड़खड़ा जाएगी। जिसे देखते हुए वे उनके तबादले का विरोध कर रहे हैं और मांग है कि ऐसे प्रधान पाठक को गांव में ही रहने दिया जाए । उन्हें अन्यत्र ना भेजा जाए। जिस पर विधायक संगीता सिन्हा ने भी गंभीरता दिखाई है और पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने इसके लिए संबंधित विभाग के अफसरों से बात की है। अब शिक्षा विभाग आदेश में संशोधन कर उनके तबादले को निरस्त करने की तैयारी में जुटा हुआ है। टेंगना बरपारा गुरूर का मामला है प्राथमिक शाला टेंगना प्रधान पाठक लीला राम श्वेता लगभग 10 से15 सालों से एक ही जगह पदस्थ होने के कारण गांव में उसकी छवि अच्छी है। अब गांव वालों का कहना है कि हम प्रधान पाठक को इस गांव से जाने नहीं देंगे। गांव वालों को पता लगा है कि प्रधान पाठक का तबादला धनोरा स्कूल में हो गया है। जिसके कारण महिला, पुरुष विधायक कार्यालय में आकर विधायक को ज्ञापन सौंपे हैं।

You cannot copy content of this page