EXCLUSIVE- वाट्सएप स्टेटस में डाली खुद की फांसी लगाने से पहले वीडियो, कोयले से दीवारों पर लिख किया प्यार का इजहार, प्रेमिका से जुदा होने के दुख में पाररास में प्रेमी युवक ने उठाया घातक कदम
बालोद। आजकल के युवा प्रेम प्रसंग में कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं जो समाज के लिए भी चिंतनीय है। बच्चों की जिद और नासमझी की सजा आखिर उनके पालकों को भी भुगतनी पड़ती है। प्रेम प्रसंग में घातक कदम उठाना मानो प्रेमी, प्रेमिका के लिए आम बात हो चुकी है। ऐसी ही एक घटना बालोद जिले के बालोद थाना क्षेत्र के पाररास में सामने आई है। जहां पर एक युवक धर्मेंद्र साहू ने शुक्रवार- शनिवार की दरम्यानी रात को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घर वालों को इसकी खबर लगी। इस घटना की बड़ी बात यह है कि फांसी लगाने से पहले युवक ने बकायदा खुद की वीडियो बनाई और अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इसे पोस्ट किया है। वीडियो को ध्यान से देखें तो इसमें घर की दीवारों पर कोयले से लिख कर युवक ने अपने प्यार का इजहार भी किया है। एक लड़की का नाम भी लिखा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया मामला पूरी तरह से प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मामले में कई खुलासे हुए हैं। चूंकि किसी लड़की की जिंदगी का सवाल है, इसलिए इस मामले में पुलिस ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती। हम भी उन बातों का ध्यान रखते हुए खबर को आप तक पहुंचा रहे हैं। ताकि समाज में ऐसे भटकते युवाओं को इस तरह के गलत कदम उठाने से रोका जा सके। बालोद थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने आत्महत्या की है। जांच चल रही है। मामले की जांच कर रहे विवेचक धरम भुआर्य का कहना है कि युवक किसी लड़की से प्रेम करता था। ऐसी बात पता चली है कि उसकी शादी होने से वह काफी दुःखी था। परिजनों से शोक के चलते ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई है। अनुमान है कि युवक, अपनी प्रेमिका से शादी ना कर पाने के चलते क्षुब्ध हुआ और यह कदम उठा लिया। व्हाट्सएप स्टेटस में उसने खुद की फंदा गले में डाले हुए वीडियो व फोटो भी पोस्ट किया हुआ था। जिससे मामला प्रेम प्रसंग की ओर इशारा करता है।
बालोद जिले की ये बड़ी खबर भी पढ़े एक साथ
One thought on “EXCLUSIVE- वाट्सएप स्टेटस में डाली खुद की फांसी लगाने से पहले वीडियो, कोयले से दीवारों पर लिख किया प्यार का इजहार, प्रेमिका से जुदा होने के दुख में पाररास में प्रेमी युवक ने उठाया घातक कदम”
-
Pingback: 24 को सीएम गुंडरदेही में पहुंचेंगे दोपहर 2:25 बजे , आयोजन की तैयारी में जुटा साहू समाज और जिला प्रशासन,
Comments are closed.
Leave a Comment