पति व बच्चों के साथ कांति के लिए मायके से आखिरी सफर बन गई ये घटना, खैरागढ़ के जैन परिवार के 5 लोगों की मौत का पढ़िए बालोद से क्या था कनेक्शन?
बाफना परिवार में शादी से लौट रहे थे, कार में लगी आग, बालोद में भी शोक की लहर, 3 मई को मृतक बेटी वृद्धि की थी शादी, एक बेटी भावना बालोद में ही लॉ कॉलेज की स्टूडेंट रही
बालोद/ खैरागढ़/ राजनांदगांव। खैरागढ़ के जैन परिवार के 5 लोग एक झटके में सड़क हादसे में खत्म हो गए। इस घटना से बालोद में भी शोक का माहौल है। क्योंकि घटना के तार बालोद जिले से भी जुड़े हैं। वह इसलिए क्योंकि जैन दंपत्ति अपने तीन बेटियों के साथ बालोद में ही महावीर भवन में आयोजित बाफना परिवार के शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी राजनांदगांव जिले में खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थाना इलाके में सिंगारपुर गोपालपुर गांव के पास रात करीब 2 बजे यह हादसा हुआ। जैन परिवार के लोग अल्टो कार में जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक कार किसी पुल से टकराई फिर नीचे पलट गई और डोर लॉक ऑटोमेटिक होने के कारण कोई कार से बाहर नहीं निकल पाया। पेट्रोल कार थी जिससे तत्काल उसमें आग लग गई। मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में मृतक परिवार के मुखिया सुभाष कोचर का ससुराल बालोद था।
उनकी पत्नी कांति बालोद से ही शादी होकर खैरागढ़ में गई थी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह मायके से उनका आखिरी सफर होगा। कांति देवी कोचर, उनके पति सुभाष कोचर सहित उनकी तीन बेटियां भावना कोचर (रानी), वृद्धि कोचर (गोलू), पूजा कोचर की इस सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बालोद में सुभाष बाफना के बेटे आनंद बाफना की शादी में उक्त परिवार शामिल होने आए थे।
जो कि आनंद बाफना व अजय बाफना के बुआ फूफा थे। ससुराल की शादी से लौट कर घर में भी खुद की बेटी वृद्धि कोचर की शादी की तैयारियों में जुटने का ख्वाब लिए लौट रहे जैन परिवार के इन लोगों की एक साथ मौत ने लोगों का दिल दहला दिया है। बालोद, खैरागढ़ सहित छत्तीसगढ़ में इस घटना से शोक की लहर है। स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। बालोद के उनके रिश्तेदार समधी रूप चंद जैन ने बताया कि इस परिवार से एक बेटी सुनीता मेरे घर की बहू हुई है। सुभाष कोचर की कुल 7 बेटियां थी। जिनमें 4 की शादी हो चुकी है और एक वृद्धि की अभी होने वाली थी।
जो रायपुर में 3 मई को शादी होकर जाने वाली थी। लेकिन इस घटना ने सब कुछ छीन लिया। घटना के बाद बालोद जैन समाज के कई लोग खैरागढ़ में पहुंचे। दुखद बात है कि इलेक्ट्रॉनिक और साइकिल का कारोबार करने वाले सुभाष कोचर, उनकी पत्नी और तीनों बेटियां सिर्फ 5 लोगों का परिवार ,अन्य चार बेटियों की शादी के बाद खैरागढ़ में रहता था ।लेकिन इस घटना से पूरा परिवार एक ही झटके में खत्म हो गया।
मौसम था खराब, झपकी आना भी हो सकती है वजह
कार में आग लगने से जलने से मौत हुई है। लेकिन इस हादसे की मूल वजह मौसम की खराबी या रात को झपकी आना भी हो सकता है। हालांकि अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। रात करीब 12 बजे सुभाष कोचर, पत्नी व तीन बेटियों के साथ खुद कार ड्राइविंग करते हुए निकले थे। घटनास्थल से लगभग रात को 2:00 बजे के आसपास गुजर रहे थे। अल्टो कार पलटने के बाद डोर ऑटोमेटिक लॉक हो गई थी। जिससे उसमें फंसे परिवार के लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और पेट्रोल कार होने के कारण धमाका हुआ और जलने से कुछ मिनटों में पांचों की मौत हो गई। बालोद के डॉक्टर प्रदीप जैन ने कहा कि बीती रात शादी समारोह में सुभाष कोचर और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात हुई थी। रात में फिर अचानक यह दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। रात भर सो नहीं पाया। बालोद के अजय बाफना ने कहा कि बुआ फूफा व 3 बहनों की इस तरह सड़क हादसे से बालोद के पूरे परिवार वाले टूट से गए हैं। शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि इतनी बड़ी घटना एक रात में हो जाएगी। बुआ की लड़की भावना बालोद के लॉ कॉलेज में ही पढ़ाई करती थी।
तो वही एक बहन वृद्धि (निकनेम गोलू) की शादी 3 मई को होने वाली थी। वृद्धि, पेंटिंग आर्टिस्ट भी थी। जो खैरागढ़ में विख्यात थी।