दुष्कर्म के दो मामले- शादी के झांसे में संबंध, सोशल मीडिया में अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, लोहारा पुलिस ने एमपी के युवक को किया गिरफ्तार, इधर मनौद का नाबालिग भी हिरासत में
बालोद। डौंडी लोहारा पुलिस ने आरोपी प्रिंस पटेल उर्फ संजु पिता छोटेलाल उम्र 24 वर्ष निवासी मालदेवा (ममदर) थाना रामपुर जिला सीधी मध्यप्रदेश दुष्कर्म सहित अन्य धारा के तहत गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक पीड़िता थाना आकर 03 मार्च .2022 को लिखित आवेदन पेश थी कि आरोपी प्रिंस पटेल उर्फ संजु द्वारा 02 दिसंबर 2021 से 07 जनवरी 2022 तक शादी का प्रलोभन देकर लगातार कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया, साथ ही संबंध बनाने मोबाइल में रखे फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए तथा पीड़िता की 03 वर्ष की बेटी को कीडनैप कर जान से मार देने की धमकी देकर 10,000 रूपये ले लेना तथा रूपये पैसे की मांग करने की शिकायत की थी। उक्त रिपोर्ट पर थाना डौण्डीलोहारा में धारा 376 (2) (ढ). 386 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी प्रिंस पटेल उर्फ संजु बाद घटना से फरार होने से उसका मोबाइल नंबर की जानकारी जिला सायबर सेल बालोद से प्राप्त करने पर नंदुरबार महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिलने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर एवं थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा के मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक हरिशंकर साहू के हमराह आरक्षक 265 धर्मेन्द्र टाण्डेकर को दीगर राज्य जाने की विधिवत अनुमति प्राप्त कर आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया था। जो पुलिस टीम द्वारा प्राप्त लोकेशन पर आरोपी को पता तलाश किया गया। जो आरोपी लुकछीप कर नंदुरबार महाराष्ट्र में किसी कंपनी में काम कर रहा था। प्राप्त लोकेशन पर दबिश देकर आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर मौके पर विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना कबुल किये जाने पर थाना लाया गया एवं विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
रोलर चलाने का करता था काम
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक व महिला की पहचान डौंडीलोहारा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुई। आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला था जो कि सड़क निर्माण कार्य के तहत रोलर चलाने के लिए आया हुआ था। महिला का मायका इसी आस-पास के गांव में है। इसी दौरान आरोपी और महिला की पहचान हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई लेकिन आरोपी युवक ने उसे धोखा दिया और शादी से इनकार कर दिया। महिला के पति की मृत्यु हो गई थी। उनका 3 साल का बच्चा भी है। जिसे किडनैप करने की धमकी आरोपी युवक देता था।
इधर 17 साल की लड़की से दुष्कर्म , मनौद का नाबालिग हिरासत में
लोहारा थाना क्षेत्र में ही दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है। जिसमें 17 साल की एक लड़की के साथ नाबालिग युवक 17 साल के ही ने यह हरकत की है। आरोपी विधि से संघर्षरत बालक बालोद के ग्राम मनौद का रहने वाला बताया जा रहा है। इस कृत्य से नाबालिग गर्भवती हो गई और उसे अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया है। जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अभी पीड़िता का बयान शेष है। पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की धारा के तहत केस दर्ज किया है।