बालोद शिक्षा विभाग में पदस्थ एबीईओ विजय यादव हुए हादसे का शिकार, रायपुर के अस्पताल में भर्ती, पढ़िए कैसे हुई है घटना

बालोद। बालोद शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय यादव मूल निवास अरौद, हाल निवास मधु चौक बालोद को किसी अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है। घटना 18 अप्रैल रात 9:00 से 10:00 बजे के बीच की है। इस दौरान वे बच्चों के लिए आइसक्रीम लेने निकले थे तभी रास्ते में किसी अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग कार का नंबर नहीं देख पाए और वह तेजी से टक्कर मारकर फरार हो गया। विजय यादव के दोस्त आलोक सुकतेल निवासी वार्ड क्रमांक 18 शिकारी पारा बालोद, शास0 उच्च0 माध्य0 शाला बेलमांड में व्याख्यता ने उनकी ओर से रिपोर्ट लिखवाई है। 18 अप्रैल की रात से विजय का इलाज रायपुर के नारायणा अस्पताल में चल रहा है। आलोक ने बताया कि 18 अप्रैल को रात्रि 09.30 बजे मै अपने घर में था उसी समय मुझे फोन से सूचना मिला कि मेरे मित्र विजय कुमार यादव मधु चौंक बालोद के पास रोड एक्सीडेंट हो गया है। जिसे चोंट आया है मौके पर पड़ा है। सूचना पाकर तुरन्त घर से अपने मित्र के पास मधु चौंक पहूंचा । देखा विजय कुमार यादव चोंट ग्रस्त अवस्था में मधु चौंक में पड़ा हुआ था। आई चोंट से खून निकल रहा था। मोटर सायकल बाजू में क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा था। मुझे देखकर विजय कुमार ने कहराते हुए बताया कि वह अपने मोटर सायकल से स्टेट बैंक की ओर से अपने घर पाररास की ओर जा रहा था कि विपरित दिशा से एक अज्ञात कार का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर उसको ठोंकर मारकर वहाँ से भाग गया है । अज्ञात कार के ठोंकर से ही स्वंय को चोंट आना बताया । तब मै स्थिति को देखते हुए राहगीरों की मदद से 108 वाहन को बुलाने पर अपने दोस्त को ईलाज के लिए जिला अस्पताल बालोद लाया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार होने के बाद आगे की ईलाज हेतु विजय कुमार यादव को नारायणा अस्पताल रायपुर ईलाज के लिए ले गये। जहां पर उसका ईलाज चल रहा है। उनके कहने पर बालोद थाना आकर घटना कि रिपोर्ट कराया हूं।

बालोद की ये बड़ी खबरें भी एक साथ पढ़े, हैडिंग्स पर क्लिक करें

You cannot copy content of this page