15 दिन पहले सट्टे के आरोप में हुआ था गिरफ्तार, अब पुलिस ने शराब के साथ पकड़ा जगन्नाथपुर के ईश्वर देशमुख को
बालोद। पुलिस की लगातार सख्ती के बाद भी ग्राम जगन्नाथपुर में अवैध रूप से मदिरा की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरी-छिपे कोचिए कहीं बालोद से तो कोई सिकोसा व आस-पास के शराब दुकान से शराब लाकर बेच रहे हैं। यहां कुछ दिन पहले एक आरोपी अकबर खान को बालोद में शराब ले जाते पकड़ा गया था। तो वही 15 दिन पूर्व उसी का पड़ोसी ईश्वर देशमुख जो सट्टा के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। अब फिर शराब के साथ पकड़ में आया है। पुलिस ने उसे जगन्नाथपुर सुंदरा मार्ग में शराब बिक्री करते पकड़ा। उसके कब्जे से 19 पौवा शराब बरामद हुई है। तो वही जन चर्चा यह भी है कि पिछले बार भी ईश्वर देशमुख के पास शराब बरामद हुई थी। लेकिन पुलिस ने सट्टा का केस बनाकर कार्रवाई की थी। जिसके चलते पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठा था। उक्त शिकायत को एसपी गोवर्धन ठाकुर ने गंभीरता से लिया और संबंधित आरोपी पर दोबारा नजर रखी जा रही थी और इस बार उसे शराब के साथ पकड़ा गया। शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ.पी. पाल के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया है। जो कोचियों की धरपकड़ कर रही। इसी क्रम में 20 अप्रैल को पेट्रोलिंग करते समय सूचना प्राप्त हुआ एक व्यक्ति सुन्दरा रोड ग्राम जगन्नाथपुर के पास अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना नाम ईश्वर चंद देशमुख पिता शानु राम देशमुख उम्र 32 साल ग्राम जगन्नाथपुर थाना व जिला बालोद के द्वारा अपने पास थैला में रखे कुल 19 नग देशी प्लेन शराब कीमती 1520 रू एवं बिक्री रकम 150 रू. बरामद किया गया। संदेही एवं बरामद शराब के साथ थाना लाकर अपराध क्रमांक 197/22 धारा 34(1) (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा, प्र. आर. भगवान सिंह धुव्र आरक्षक छन्नु बंजारे, विवेक आनंदधीर की सराहनीय भूमिका रही।