छॉलीवुड की अभिनेत्री मुस्कान साहू व कॉमेडियन दादू साहू ने थामा आम आदमी पार्टी का हांथ, पढ़िए क्यों आए इस पार्टी में?
बालोद। छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जिनकी फिल्म को छत्तीसगढ़ की जनता ने खूब प्यार दिया जिनकी BA फर्स्ट ईयर से लेकर बेनाम बादशाह जैसी सुपरहिट फिल्म में अपने अभिनय का परचम लहराया,सरल स्वभाव की धनी मुस्कान साहू व छत्तीसगढ़ी फिल्मों में हास्य अभिनय के नाम से जाने जाने वाले दादू साहू आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
आम आदमी पार्टी बालोद जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने मोबाइल से मुस्कान साहू व दादू साहू को शुभकामनाएं दी व संगठन विस्तार से लेकर छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनाव व छत्तीसगढ़ में परिवर्तन को लेकर चर्चा की। पंकज जैन ने कहा की आप जैसे ईमानदार कर्मठ कार्यकर्ता युवा शक्ति की आवश्यकता छत्तीसगढ़ में व्यवस्था परिवर्तन हेतु अति आवश्यक है।
मुस्कान साहू ने कहा
मैंने 15 साल भाजपा की और अब कांग्रेस की सरकार देख रही हूं। दोनो ने ना शिक्षा व्यवस्था पर कार्य किया और ना ही स्वास्थ्य व्यवस्था पर। मैं खुद अपने गांव में कई समस्याओं से जूझ रही थी और जूझ रही हूं। मेरे गांव में पानी,बिजली,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की बात करू तो मैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री हूँ लेकिन छोलीवूड फिल्म इंडस्ट्री को प्रोत्साहन देने व आगे बढ़ाने किसी भी सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई। आज भी हमारे मेहनत का फल नही मिल पाता,दूसरे फिल्म इंडस्ट्री आज हमसे बहुत आगे निकल चुकी है।लेकिन छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री की व छत्तीसगढ़ के कलाकारों की स्थिति दयनीय है। 2 साल के लॉकडॉउन में छत्तीसगढ़ के कलाकारों की रोजी रोटी तक के लिए मोहताज हो चुके थे। लेकिन सरकार ने हमारे लिए कुछ नही सोचा। शराब दुकानें खुल गई लेकिन स्कूल नही खुले।राजनैतिक कार्यक्रम हुए रैलियां निकाली लेकिन कलाकारों की रोजी रोटी को रोक कर रखा गया। लोक कला मंच से लेकर परदे में दिखने वाले कलाकार की आर्थिक स्थिति अभी तक ठीक नही हो पाई है। ऐसी व्यवस्था को बदलना और सही ईमानदार राजनैतिक पार्टी को चुनकर सरकार बनाना आवश्यक है। और मुझे बहुत खुशी है कि मैं आप पार्टी में शामिल हुई। क्योंकि आप पार्टी एक मात्र पार्टी है जिसमे पढ़े लिखे व ईमानदार संघर्ष शील साथी व जनहित के कार्य में समर्पित कार्यकर्ता है।
दादू साहू ने कहा कि
मैं राजनीति में व्यवस्था परिवर्तन हेतु आना चाहता था,शिक्षा व्यवस्था ठीक हो और पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार मिले यह मैं चाहता हूँ। मैं चाहता तो कोई भी पार्टी ज्वाइन कर सकता था लेकिन मुझे ईमानदार,कार्यशील,पढ़े लिखे कार्यकर्ताओं वाली पार्टी में जाना था। जिसमे कोई भी प्रकार का दाग न हो और ऐसी पार्टी जो जनता के लिए काम कर दिल्ली से लेकर पंजाब तक शिक्षा और स्वास्थ्य में कार्य की,एंटी करप्शन से लेकर बिजली,पानी,सड़क के लिए काम कर आज देश में डंका बज रहा है। मुझे खुशी है मैं ऐसे राजनैतिक पार्टी में शामिल हुआ। जो व्यवस्था दिल्ली में हुई जो व्यवस्था पंजाब में हुई वैसी ही व्यवस्थाएं मैं छत्तीसगढ़ में भी चाहता हूँ। पंकज जैन ने कहा निश्चित ही आम आदमी पार्टी दिल्ली बदलिस पंजाब बदलिस अऊ अब छत्तीसगढ़ बदले के बारी है।आम आदमी पार्टी को जनता चुनेगी और आप की सरकार बनाएगी तो छत्तीसगढ़ के कलाकारों से लेकर खेलकूद के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने उचित रूप से योजना बनाएगी। बच्चो की पढ़ाई से लेकर युवाओं को रोजगार तक,महिलाओं को पेंशन से लेकर भ्रष्टाचारियो को टेंशन देने तक, स्वास्थ से लेकर बिजली पानी सड़क तक सभी व्यवस्थाओं को समुचित करेगी।
आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ के विकास हेतु आप जैसे युवा शक्ति की जरूरत है जो भी आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहे वो 6263230333 इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर पार्टी में शामिल हो सकते है।