सावधान, फेसबुक पर हो रहा फ्रॉड- आधार कार्ड और सीआईएसएफ का आईडी कार्ड भी अब दे रहा धोखा,पढ़िए ये गुरुर क्षेत्र की घटना,,,,स्कार्पियो खरीदी के नाम लगा 38 हजार का चूना
बालोद। बालोद जिले में वैसे तो कई साइबर क्राइम केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी लोग सचेत नहीं रहते हैं। जहां पहले ओएलएक्स पर सेकंड हैंड सामानों को बेचने के नाम पर आर्मी के जवान की फर्जी आईडी के जरिए ठगी की जाती थी। तो वहीं जब लोग ओ एल एक्स से सावधान हुए तो साइबर क्राइम करने वाले फेसबुक और वाट्सएप को अपना नया अड्डा बना रहे हैं। और इसके चलते अब फेसबुक चलाने वाले आसानी से इन लोगों के जाल में फंस रहे। ऐसा ही एक मामला गुरुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां ड्राइवरी करने वाला ग्रामीण ठगों के जाल में ऐसे फंसा कि सेकंड हैंड स्कॉर्पियो कम कीमत पर खरीदने ₹38000 गवा बैठा। अब उसे पैसा वापस मिला ना स्कार्पियो। अब वह सिर पीटते हुए थाने में शिकायत किया है। आरोपी द्वारा उसे वाट्सएप में आधार कार्ड और सीआईएसएफ का आईडी कार्ड तक भेजा गया था। ताकि उसे भरोसा हो जाए। गाड़ी भेजने का वीडियो भी वाट्सएप में भेजा गया था और ये कहा गया कि बालोद जिले के पहले दुर्ग तक गाड़ी पहुंच चुकी है लेकिन ऐन वक्त पर ठग द्वारा उसे और पैसे भेजने के लिए कहा गया वरना गाड़ी वापस ले जाने की धमकी दी गई। इसके बाद ग्रामीण को समझ में आ गया कि वह ठगी का शिकार हो रहा है। हमने पुलिस में शिकायत करने वाले पीड़ित ड्राइवर से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि उसे कैसे बेवकूफ बनाया गया और कैसे वह झांसे में आ गया। आरोपी द्वारा जो आईडी कार्ड भेजे गए थे वह हासिल कर हमने लोगों को सचेत करने का एक प्रयास किया है कि आपके साथ ऐसा ना हो। आप सावधान रहें ताकि और कोई धोखा ना खाएं। आरोपी द्वारा जो आईडी कार्ड भेजे गए थे उसमें जितेंद्र साहू सीआईएसएफ का आरक्षक लिखा है। बकायदा आधार कार्ड की फोटो भी भेजी गई है। लेकिन यह सब फेक यानी फर्जी तरीके से तैयार किया गया है। दुर्ग पासिंग की स्कॉर्पियो का नंबर प्रकाशित फोटो भी भेजी गई है और इसी को बेचने के लिए आरोपी ने ठगी का जाल बिछाया। स्कॉर्पियो की फोटो को भी ध्यान से देखें तो उसमें नंबर प्लेट भी अलग से एडिट करके लिखा हुआ समझ में आ रहा है।
ऐसे हुआ ड्राइवर ठगी का शिकार
गुरुर का एक किसान जो ड्राइवरी काम भी करता है ने बताया 25 मार्च को अपने मोबाईल में फेसबुक में एड देखा। जिसमें स्कार्पियों क्र. CG 07AU 4936 के वाहन स्वामी जितेन्द्र साहू के नाम पर था। जिसके लिंक पर मैने अपना मोबाईल नंबर एड किया तो करीब 3 घंटे बाद जितेन्द्र साहू नाम का व्यक्ति अपने मो.नं. 7848832808 से मेरे मोबाईल में फोन कर गाड़ी के बारे में बताया और स्कार्पियों गाड़ी की कीमत 2,10,000 रूपये में सौदा तय हुआ। सौंदा तय होने के बाद गाडी पहुंचाने हेतु डिलवरी चार्ज 4 किस्तो में कुल 38,150 रूपये को फोन-पे के माध्यम से मंगाकर आज दिनांक तब स्कार्पियों वाहन को मेरे तब नहीं पहुंचा कर मेरे साथ छलकपट कर धोखाधड़ी किया है। कंवर चौकी गुरुर पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध धारा 420 भादवि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।
आईडी प्रूफ भेजकर बनाया बेवकूफ
आरोपी ने ग्रामीण को आईडी फ्रुफ मोबाईल में सेंड करने बोला तो उसके पास तत्काल आईडी फ्रुफ नहीं है बोलने पर वह स्कार्पियों गाड़ी का फोटो मोबाईल से भेजा तथा अपना आईडी फ्रुफ भेजा। तो फिर ग्रामीण ने भरोसा कर अपना आईडी फ्रुफ भेजा।
एडवांस डालता रहा एकाउंट में
ग्रामीण ने बताया एडवांस के रूप में 26 मार्च 2022 को 3,150 रूपये जमा करने बोला तो मैं अपने दोस्तो के मोबाईल में फोन- पे के माध्यम से एक मोबाईल नंबर में भेजा तो दिनांक 27 मार्च 2022 को जितेन्द्र साहू नाम का व्यक्ति ने मुझे फोन पर बोला कि गाड़ी दुर्ग में पहुंच गया है तुम 16,500 रूपये फिर से डालो बोला। तो उसी नंबर पर फिर से 16,500 रूपये अपने मोबाईल से फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर किया। कुछ समय बाद पुन: पैसा डालने बोलेने पर मैं उसी नंबर पर 16,000 रूपये और कुछ समय बाद 500 रूपये फोन- पे के माध्यम से ट्रांसफर किया फिर से फोन कर मुझे और पैसा मांगने पर मैं 2,000 रूपये उसी नंबर में फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर किया हूं। कुल 38,150 रूपये डालने के बाद भी गाड़ी का डिलवरी नहीं होने पर मेरे द्वारा फोन पर अभी तक गाड़ी मेरे तक क्यों नहीं पहुंचा बोलने पर और पैसा दोगे तब गाडी भेजुंगा बोलकर गाडी नहीं भेज रहा है। मैं उस व्यक्ति को गाड़ी मेरे घर तक भेजो मैं गाडी का पुरा पैसा दुंगा बोला तो भी आज दिनांक तक गाड़ी नहीं भेजकर मेरे साथ छल कपट कर धोखाबाजी किया है।