अंबेडकर जयंती एवं बैसाखी पर भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ बालोद के द्वारा हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
बालोद। भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के पत्र एवं राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव विधायक महासमुंद एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन तथा भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ बालोद के जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर, जिला संघ अध्यक्ष सुभाष पुसतकर, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पदेन जिला आयुक्त प्रवास कुमार बघेल, राज्य संयुक्त सचिव सीमा साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन सिन्हा, जिला सचिव अरविंद सोनी, मिलन सिन्हा कोषाध्यक्ष, धनेश्वरी सोनवानी डीओसी गाइड, प्रेमलता चन्द्राकर सहा. डीओसी एवं पांचों विकासखंड के सचिव एवं संयुक्त सचिव के निर्देशन में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती एवं वैशाखी पर्व के उपलक्ष्य में 19 अप्रैल को रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय बालोद में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें पांचों विकासखंड से आए 24 स्काउटर एवं गाइडर ने रक्तदान किया तथा दो सौ से अधिक रक्त दानदाताओं की सूची जिला संघ द्वारा संकलित किया गया। जिससे रक्त की आवश्यकता पड़ने वाले आम जन तक सहायता पहुंचाई जा सके।
इस अवसर पर जिला संघ के मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर जी ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी व बैसाखी पर्व पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक कार्य एवं सुनागरिकता का परिचय देने हेतु एक अच्छे आयोजन के लिए जिला संघ के समस्त स्काउटर गाइडर को शुभकामनाएं प्रेषित किए। साथ ही जिला संघ के उपाध्यक्ष द्वय मधुबाला कौशल एवं दयालुराम पिकेश्वर ने कहा कि स्काउट एवं गाइड का कार्य सामाजिक सेवा के साथ-साथ परस्पर सहयोग एवं समाज को दिशा देने का कार्य करता है। जिला संघ द्वारा आयोजित आज का रक्तदान शिविर जिसका परिचायक है। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रामटेके ने बताया नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
रक्तदान शिविर में सर्व प्रथम सुमन कुमार तिवारी रोवर लीडर, कैशरीन बेग ए एल टी रेंजर लीडर, गायत्री साहू संयुक्त सचिव , लक्ष्मण गुरुंग, लुकेश्वर साहू, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मधुमाला कौशल, लिकेश साहू, रोमन लाल साहू, कुलभूषण साहू, लक्ष्मी कोसिमा, धर्मेन्द्र श्रवण, नेमसिंग साहू, रुपेन्द्र सिन्हा, संध्या साहू, लिली षुष्पा एक्का एवं अन्य ने रक्तदान किया।
श्रीमती कैशरीन बेग, ए एल टी रेंजर लीडर, शासकीय हाई स्कूल भंडेरा ,डौंडीलोहारा बालोद द्वारा रक्तदान किया गया। नावल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण साहू ने भी उपस्थित होकर हौसला अफजाई की तथा उनकी टीम द्वारा भी रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर में मुख्य बात यह रही कि महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया, जिन्हे शिविर समापन पर के एल सचिव वि खं गुरुर एवं भोलाराम साहू सचिव वि खं डौंडीलोहारा ने जिला चिकित्सालय द्वारा प्राप्त रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा रक्तदानी स्काउटर- गाइडर एवं सर्विस में आए स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर को जिला संघ द्वारा भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। शिविर के आयोजन में जिला चिकित्सालय प्रबंधन से डा. के के रामटेके, उत्तम टंडन, वैशाली डड़सेना, शिरीन जोशेफ, दिलीप निर्मलकर, तथा भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ से प्रेमलता चंद्राकर सहा. डीओसी, अरुण साहू प्राचार्य, केशरिन बेग, के एल गजेंद्र, भोलाराम साहू, नेम सिंह साहू सचिव डौंडी एवं रुपेन्द्र सिन्हा सचिव बालोद, कमला वर्मा, धर्मेन्द्र श्रवण, गायत्री साहू, लिली पुष्पा इक्का, लीलाधर साहू, तनुजा बंजारे, कौशल राम साहू, तोरण कटेन्द्र , खुनेश्वर गजेन्द्र, कैलाश नाथ साहू, अरुण साहू प्राचार्य तथा सर्विस में आए हुए स्काउट एवं गाइड निशा, भूमिका, टिकेश्वरी, संध्या, छत्रपाल, उज्जवल, बलराम, निखिल, धर्मेंद्र की मुख्य भूमिका रही।उक्त जानकारी सहायक जिला संगठन आयुक्त बालोद प्रेमलता चंद्राकर एवं रुपेन्द्र सिन्हा सचिव वि.ख. बालोद द्वारा दिया गया।