किडनी के इलाज के लिए जरूरतमंद को विधायक कुंवर निषाद ने दिलवाया 2-2 लाख
बालोद। संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के जानी साहु, मुकुंद साहू ग्राम जोरातराई को कीडनी रोग के ईलाज के लिए दो,दो लाख रुपए दिलाए। इसी तरह श्रीमती सोहद्रा बाई बघेल देवरी (क) को कैंसर बीमारी के उपचार के लिए पचास हजार रुपए, रश्मि गजेन्द्र न पं अर्जुन्दा को शिक्षा के लिए तीस हजार स्वेच्छानुदान की राशि स्वीकृत किया गया। संसदीय सचिव विधायक कार्यालय अर्जुंदा में सभी को चेक सौंपे। इस दौरान साथ में रेवाराम सिन्हा, रोमलाल सिन्हा, अशोक गजेन्द्र उपस्थित रहे। सहायता राशि पाकर जरूरतमंद लोगों ने विधायक सहित मुख्यमंत्री का आभार जताया।