कोचवाही आत्महत्या केस- विधायक संगीता सिन्हा ने स्व. शीत कुमार नेताम की मां रूखमणी नेताम को दिया 5 लाख रुपए का चेक

बालोद/ गुरुर। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने अपने कार्यालय में कोचवाही के स्व. शीत कुमार नेताम की मां रूखमणी नेताम को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के तहत 05 लाख रु का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उनके छोटे बेटे केशव नेताम, कोचवाही की सरपंच केकती सिन्हा, कीर्तन सिन्हा एवं अन्य ग्रामीण साथ में थे। आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते आत्महत्या करने वाले शीत कुमार नेताम की मां रुखमणी बाई को उक्त चेक मिला । जिनके बेटे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास ना बन पाने व एक ही किस्त आने के चलते परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। इस मदद के लिए पीड़ित परिवार ने विधायक व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। बता दे कि विधायक संगीता सिन्हा ने सीएम स्वेच्छानुदान से मदद दिलाने के लिए अनुशंसा पत्र लिखा था। जिसमें उनकी समस्याओं का जिक्र किया गया था। अवगत हो कि स्वयं के खर्च पर विधायक ने उनके अधूरे आवास को भी पूर्ण कराया है। इस मामले में कुछ लोग महज राजनीति कर रहे थे तो वही विधायक एवं पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने भी तत्परता दिखाते हुए परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए सार्थक पहल कर मिसाल पेश की है।

विधायक संगीता सिन्हा ने पत्र में सीएम को बतलाया था कि मेरे विधान सभा क्षेत्र के गुरूर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम-कोचवाही निवासी शीत कुमार नेताम पिता स्व. रामचरण नेताम, उम्र 26 वर्ष ने आर्थिक तंगी के कारण तनाव में आकर 21 अक्टूबर 2021 को आत्महत्या कर लिया था। मृतक के परिवार में उनकी वृद्धा माँ एवं एक बेरोजगार छोटा भाई है। 25 अक्टूबर .2021 को कांग्रेसजनों के साथ मृतक के घर जा कर संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों की स्थिति से अवगत हुई। वर्तमान में उनके आय का कोई स्रोत नहीं है. केवल प्रथम किश्त ही प्राप्त होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत आवास भी अधूरा है. अभी दूसरे के घर में रह रहें हैं तथा कुछ लोगों का कर्ज अदा करना भी शेष है। मृतक के मां एवं भाई की विषम आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संबल प्रदान कर हमने पूर्ण आश्वसत किया है कि हमारी सरकार दुख के इस घड़ी में आपके साथ है एवं आपको हमारा यथासंभव सहयोग जरूर मिलेगा। चूंकि मृतक के परिजन की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही कमजोर है। ऐसी परिस्थिति में इनके समक्ष निर्मित विकट स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मृतक की माँ श्रीमती रूखमणी बाई नेताम पति स्व. रामचरण नेताम को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान कोष से 5,00,000/- (पाँच लाख रूपये) की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की अनुशंसा की जाती है।

You cannot copy content of this page