रिश्तों पर कलंक- गर्भवती हुई तो खुला राज, रनचिराई पुलिस ने 24 साल के रिश्तेदार को भेजा रेप केस में जेल

बालोद। जिले के एक गांव की मानसिक रूप से विक्षिप्त 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक का युवती के घर आना-जाना लगा रहता था।
इस मामले में आरोपी डोमन साहू(24) निवासी सिलौटी, थाना भखारा, जिला धमतरी को रनचिरई पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा। पुलिस के अनुसार दुष्कर्म पीड़ित युवती गर्भवती हो गई थी इसलिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गर्भपात हो गया। जब घर पहुंची तब बयान लेने की कार्यवाही हुई। जिसमें युवती ने घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ रनचिरई थाने में धारा 376(2)(ठ) के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई। आरोपी की करतूत से युवती गर्भवती हुई थी। जब परिजन इसकी जांच कराने के लिए जिला अस्पताल गए तो मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी की करतूत के बारे में बताया। आरोपी ने पीड़िता के विक्षिप्त होने का फायदा उठाया था।

बालोद जिले की ये खबर भी पढ़े एक साथ, हेडिंग पर क्लिक करें

ग्रुप लिंक

https://chat.whatsapp.com/BfcnOVYZWbdLnhd4rqv4Re

You cannot copy content of this page