जिला अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण व वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान हुआ

बालोद। जिला अधिवक्ता संघ बालोद द्वारा शपथ ग्रहण समारोह एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता के विनोद कुजुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की। विशिष्ट अतिथि बी पी सिंह सदस्य राज्य अधिवक्ता परिषद श्रीमती गिरिजा देवी मेंरावी न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय बालोद थे। इस दौरान हीरा सिंह देशमुख अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ बालोद अनिल जैन अशोक कुमार कश्यप अशोक कुमार सोनी छन्नूलाल साहू डीआर गजेंद्र कमल उपाध्याय सुनील सोनी प्रशांत परख गजाधर साहू श्रीमती मनोरमा देशमुख पंकज राजपूत श्रीनिवास पांडे चित्रांगद देशमुख दुलेश्वर कुंभकार श्रीमती नीतू सोनवानी अजय साहू गंगाधर सोनबरसा धीरज उपाध्याय नर्मदा निषाद देवेंद्र गजपाल रेशमा बानो रश्मि कोरी करुणा कश्यप प्रीति साहू यदि पटेल अनीश वाघमारे धनेश्वर देशमुख विकास कलिहारी रोशन कश्यप अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page